धर्मेंद्र की तबीयत गंभीर, झूठी खबरों से परिवार परेशान — हेमा मालिनी ने जताया गुस्सा
मुंबई। हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की तबीयत को लेकर फैंस और फिल्म इंडस्ट्री में चिंता का माहौल है। अभिनेता को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की एक टीम उनकी लगातार निगरानी कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है।
इस बीच कुछ चैनलों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स ने धर्मेंद्र के निधन की झूठी खबरें चला दीं, जिससे उनके चाहने वालों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, अमर उजाला ने परिवार के करीबी सूत्रों से बात कर स्थिति स्पष्ट की और बताया कि धर्मेंद्र की हालत फिलहाल स्थिर है और वह इलाज का जवाब दे रहे हैं।
हेमा मालिनी ने झूठी खबरों पर जताया आक्रोश
धर्मेंद्र की पत्नी और भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने बिना पुष्टि के झूठी खबरें चलाने वाले मीडिया संस्थानों को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा —
“जो हो रहा है वह माफ करने लायक नहीं है! जिम्मेदार चैनल किसी ऐसे इंसान के बारे में झूठी खबरें कैसे फैला सकते हैं जो इलाज का जवाब दे रहा है और ठीक हो रहा है? यह बहुत ही अपमानजनक और गैर-जिम्मेदार हरकत है। कृपया परिवार और उनकी निजता (प्राइवेसी) का सम्मान करें।”
एशा देओल ने दी हेल्थ अपडेट — कहा, ‘पापा स्थिर हैं’
धर्मेंद्र की बेटी एशा देओल ने सोशल मीडिया पर पिता की तबीयत को लेकर अपडेट दी है। उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र की सेहत फिलहाल स्थिर है और डॉक्टर लगातार उनकी देखभाल कर रहे हैं। एशा ने फैंस से अपील की कि वे किसी अफवाह पर ध्यान न दें और उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करें।
अस्पताल पहुंचे परिवार के सदस्य, अभय देओल पहुंचे घर
धर्मेंद्र की तबीयत की जानकारी लेने के लिए परिवार के सदस्य और करीबी लगातार अस्पताल पहुंच रहे हैं। मंगलवार सुबह हेमा मालिनी और एशा देओल अस्पताल पहुंचीं। एशा के चेहरे पर चिंता और हल्की नाराजगी साफ झलक रही थी।
वहीं, अभिनेता के भतीजे अभय देओल को उनके बांद्रा स्थित घर पर देखा गया।
हेमा मालिनी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर मांगी दुआएं
सोमवार को हेमा मालिनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर धर्मेंद्र की एक मुस्कुराती हुई तस्वीर साझा की। उन्होंने लिखा —
“मैं धरम जी के बारे में चिंता करने के लिए सभी का धन्यवाद करती हूं। उनकी लगातार देखभाल की जा रही है और हम सब उनके साथ हैं। मैं आप सभी से उनकी सेहत में सुधार और जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।”
फैंस और सितारे कर रहे हैं प्रार्थना
धर्मेंद्र के प्रशंसक और बॉलीवुड जगत के कलाकार सोशल मीडिया पर उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं। ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर उनके नाम से हजारों शुभकामनाएं साझा की जा रही हैं।