Sunday, January 19, 2025
Homeउत्तराखण्डडायरिया पीड़ित महिला आईसीयू में, 14 लोग डिस्चार्ज

डायरिया पीड़ित महिला आईसीयू में, 14 लोग डिस्चार्ज

रुद्रपुर। गदरपुर के पिपलिया, संजय नगर व भोला कॉलोनी गांवों में डायरिया संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें शिविर लगाकर लोगों की स्वास्थ्य जांच कर रही हैं। सोमवार को 14 लोगों को स्वस्थ होने पर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया कर दिया जबकि एक मरीज की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया है। एसीएमओ डॉ. हरेंद्र मलिक ने बताया कि जिला अस्पताल में सोमवार को एक नया मरीज भर्ती हुआ और एक मरीज को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। 50 वर्षीय एक महिला की हालत गंभीर होने पर आईसीयू में भर्ती किया गया है। जिला अस्पताल में अब कुल 22 मरीज भर्ती हैं। इसके साथ ही रुद्रपुर के दो निजी अस्पतालों में 11 मरीज भर्ती हैं और एक को डिस्चार्ज किया गया है। गदरपुर सीएचसी में 13 डायरिया के मरीज भर्ती थे जिनमें 12 को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। डॉ. मलिक ने कहा कि गांव के लोगों से उबला पानी पीने और बासी भोजन न करने के लिए कहा गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांवों शिविर लगातार लोगों की जांच कर रही है। गदरपुर। गदरपुर में डायरिया का प्रकोप फैलता जा रहा है। सोमवार को ग्राम पिपलिया नंबर एक निवासी 22 वर्षीय शिखा, अलखदेवी निवासी ममता व मनोज कुमार, ग्राम मजरा शीला निवासी शबाना व आयशा, भोला कालोनी निवासी संध्या व गौरव को उल्टी-दस्त की शिकायत पर सीएचसी में भर्ती किया गया। साथ ही स्वस्थ होने पर मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया।
सीएचसी के डॉ. अंजनी कुमार ने बताया कि नंदपुर निवासी 36 वर्षीय शीला, 30 वर्षीय सुधा हालदार, सात वर्षीय धीरज, 21 वर्षीय कुलदीप, 30 वर्षीय मुन्ना, रुखसार व 50 वर्षीय जमीला आदि को इलाज के बाद घर भेज दिया गया। उन्होंने नगर पालिका प्रशासन से भी अनुरोध किया कि बाजार में खुले में बिक रहे सामान की बिक्री पर रोक लगाने के ठोस प्रयास किए जाएं। जन जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।
पिपलिया गांव में जलसंस्थान ने लिए पानी के पांच सैंपल
रुद्रपुर। गदरपुर के पिपलिया गांव में डायरिया फैलने के बाद जलसंस्थान की टीम ने पांच स्थानों पर पेयजल कनेक्शन से पानी के सैंपल भरे। इनकी जांच रुद्रपुर स्थित एनएबीएल लैब में कराई गई है। जलसंस्थान ने सभी सैंपल सही पाए जाने का दावा किया है। इधर, टीम ने क्षेत्र के 10 हैंडपंपों के भी सैंपल एकत्र किए हैं। जलसंस्थान की टीम रविवार को पिपलिया गांव पहुंची और पेयजल के सैंपल एकत्र कर एनएबीएल (परीक्षण और अंशांकन प्रयोगशालाओं के लिए राष्ट्रीय प्रत्यान बोर्ड) में भेजे। टीम के अनुसार गांव के 50 परिवारों ने जलसंस्थान से कनेक्शन लिए हैं। इनमें से सिर्फ पांच परिवारों में ही डायरिया की शिकायत है जबकि बाकी 45 परिवारों में डायरिया की कोई शिकायत नहीं है। इसमें ग्राम प्रधान मुकेश बाला व पूर्व ग्राम प्रधान आशीष बाला के भी कनेक्शन हैं। जलसंस्थान के अधिशासी अभियंता तरुण शर्मा ने बताया कि गांव से जलसंस्थान की टीम ने पांच जगहों से सैंपल एकत्र किए, इसकी रिपोर्ट सही पाई गई है। जलसंस्थान की ओर से लगातार पानी की सप्लाई में क्लोरिनेशन किया जाता है। कहा कि सैंपल रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जाएगी। उन्होंने बताया कि दस सार्वजनिक व व्यक्तिगत हैंडपंपों के सैंपल भी लिए हैं। इनकी भी लैब में जांच हो रही है।
खराब पड़ी टंकी के निर्माण की मांग
गदरपुर। सभासद मनोज गुंबर की अगुवाई में लोगों ने जल संस्थान के सहायक इंजीनियर गौरव विश्वास को पत्र सौंपकर आवास विकास में खराब पड़ी स्टोरेज पानी की टंकी के स्थान पर नई टंकी बनाने की मांग की है। साथ ही कई घरों में आ रहे प्रदूषित पानी की पाइप लाइन चेक कर बदलने की मांग की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में डायरिया रोग पांव पसार रहा है, जिसकी समय रहते रोकथाम किया जाना आवश्यक है। ज्ञापन सौंपने वालों में ज्ञानचंद बजाज, मनोज कुमार पांडेय, गौरव कुमार, किशन लाल, राकेश कुमार, अंकित बिष्ट, नरेश कुमार, अंकित मक्कड़ आदि शामिल थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments