द्वाराहाट (अल्मोड़ा)। एशियन डेवलपमेंट बोर्ड (एडीबी) की ओर से लगभग पांच वर्ष पूर्व निर्मित द्वाराहाट- ईड़ा मोटर मार्ग पर जगह-जगह गड्डे बन गए हैं। इस कारण लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि कई बार विभाग से इसके सुधारीकरण की गुहार लगाई गई लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है। वाहन इस मार्ग पर हिचकोले खाकर चल रहे हैं जिस कारण किसी भी वक्त बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी है।
वर्ष 2017-18 में द्वाराहाट से ईड़ा तक 19 किमी सड़क का कार्य किया गया था। यह सड़क एडीबी ने बनाई थी और निर्माण के समय ही ग्रामीणों ने सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठाए थे। एडीबी की ओर से क्षेत्र में निर्मित अन्य सड़कों की हालत भी जर्जर है। आरोप है कि विभाग ने आधा अधूरा कार्य किया और इतिश्री कर दी गई। तीव्र मोड़ों की कटिंग नहीं की गई। कलमठ आधे-अधूरे बनाए गए। कई कलमठ अब बंद हो गए हैं। इस सड़क पर अनेक स्थानों पर गड्ढे बनने से लोगों ने सड़क के सुधारीकरण की मांग उठाई है। कहा कि विभागों की ओर से सरकारी धन का दुरुपयोग किया जाता है। कार्यों का निरीक्षण तक नहीं किया जाता है। खामियाजा विभागों को भुगतना पड़ रहा है।
पूजाखेत और बेढूली के पास अनेक स्थानों पर सड़क पर बड़े-बड़े गढ्ढे हो गए हैं। डिग्री कॉलेज के नीचे बने स्कर्बर की आरसीसी टूट गई है जिसमें से लोहे के सरिये दिखने लगे हैं। तल्ली कहाली को जाने वाली सड़क से पहले दीवार क्षतिग्रस्त है। कई स्थानों पर सड़क बदहाली का दंश झेल रही है। ग्रामीणों ने कहा कि यदि जल्द सुधारीकरण नहीं किया गया तो आंदोलन होगा।
द्वाराहाट-ईड़ा सड़क पर जगह-जगह गड्ढे
RELATED ARTICLES