चंपावत। मां नंदा-सुनंदा महोत्सव में मंगलवार शाम निकले डोला यात्रा में श्रद्धालुओं की आस्था उमड़ पड़ी। श्रद्धालु डोला यात्रा के पीछे ओ मां नंदा सुनंदा तू दैण है जाए… गीत गा रहे थे। डोला यात्रा में देवडांगर गौरव वर्मा और शांति पटवा ने अवतरित होकर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया। बाद में मूर्तियों का विधिवत विसर्जन किया गया। मां नंदा सुनंदा के डोले के साथ यात्रा बालेश्वर मंदिर पहुंची जहां देवस्नान के बाद रानी के नौले में विधिवत मूर्तियों का विसर्जन हुआ। सुबह बालेश्वर महादेव मंदिर में क्षेत्र की सुख शांति के लिए हवन यज्ञ के साथ विभिन्न अनुष्ठान हुए। धार्मिक अनुष्ठान पुरोहित गिरीश कलौनी, दीपक कुलेठा और विनोद पांडेय ने कराए। डोला यात्रा में शंकर पांडेय, प्रकाश पांडेय, कैलाश अधिकारी, कमल राय, देवीलाल वर्मा, प्रकाश तिवारी, बहादुर सिंह फर्त्याल, एनडी गड़कोटी, सुधीर साह, नरेश जोशी, विकास साह, किशन गिरि, पवन गिरि, रोहित बिष्ट, रितेश राय, रवि पटवा, दिनेश पांडेय आदि श्रद्धालु थे।
आज भंडारे के साथ होगा महोत्सव का समापन
चंपावत। नंदा सुनंदा की मूर्ति के विसर्जन के बाद अब बुधवार को बालेश्वर मंदिर में भंडारे के साथ सात दिनी मां नंदा-सुनंदा महोत्सव का समापन होगा। समिति के अध्यक्ष शंकर पांडेय ने श्रद्धालुओं से भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है।