बागेश्वर। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलौना के वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस दौरान बच्चों को नशे के दुष्प्रभाव और कोविड गाइलाइन की जानकारी देकर जागरूक किया गया। विद्यार्थियों ने लजीज पकवानों के स्टॉल भी सजाए। वार्षिकोत्सव का शुभारंभ प्रधानाध्यापक नूर अफजल, पीटीए अध्यक्ष राजेंद्र सिंह मेर और एसएमसी अध्यक्ष दीपा देवी ने किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने कुमाउंनी, गढ़वाली, हिंदी और पंजाबी गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया। प्रधानाध्यापक अफजल ने कोरोना के खतरे को देखते हुए विद्यार्थियों से मास्क, सेनिटाइजर का प्रयोग करने को कहा। वहां मनोज सिंह मेर, कमला देवी, गंगा देवी, गोपाल सिंह मेहता, बसंत बल्लभ तिरुवा, सुधा वर्मा आदि थे।
वार्षिकोत्सव में रही रंगारंग कार्यक्रमों की धूम
RELATED ARTICLES