Monday, January 19, 2026
Homeअपराधदून मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का गंभीर मामला, जूनियर छात्र से मारपीट...

दून मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का गंभीर मामला, जूनियर छात्र से मारपीट के आरोप में दो सीनियर छात्र हॉस्टल से बाहर

देहरादून।
राजकीय दून मेडिकल कॉलेज के छात्रावास में रैगिंग का गंभीर मामला सामने आने के बाद कॉलेज प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। जूनियर छात्र के साथ मारपीट और रैगिंग के आरोप में दो सीनियर छात्रों को हॉस्टल से निष्कासित कर दिया गया है। वहीं, पूरे प्रकरण की जांच एंटी रैगिंग कमेटी द्वारा की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 13 जनवरी की शाम एमबीबीएस 2023 और 2024 बैच के कुछ सीनियर छात्रों ने एक जूनियर छात्र के साथ कथित तौर पर रैगिंग की। इस दौरान जूनियर छात्र के साथ मारपीट भी की गई, जिसमें उसे गंभीर चोटें आईं। पीड़ित छात्र ने घटना की शिकायत हॉस्टल वार्डन से की, जिसके बाद मामला कॉलेज की एंटी रैगिंग कमेटी को सौंपा गया।

कॉलेज प्रशासन ने बताया कि 15 जनवरी से एंटी रैगिंग कमेटी मामले की जांच कर रही है। जांच के दौरान संबंधित छात्रों के बयान दर्ज किए गए हैं और घटना से जुड़े सभी तथ्यों की पड़ताल की जा रही है। प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर दो सीनियर छात्रों को तत्काल प्रभाव से हॉस्टल से निष्कासित कर दिया गया है।

चीफ वार्डन डॉ. राजीव कुशवाहा ने बताया कि जांच पूरी होने तक निष्कासित छात्रों को हॉस्टल में रहने की अनुमति नहीं दी जाएगी। जांच रिपोर्ट आने के बाद कॉलेज प्रबंधन आगे की कार्रवाई पर निर्णय लेगा। यदि आरोप प्रमाणित होते हैं, तो छात्रों के खिलाफ और सख्त अनुशासनात्मक कदम उठाए जा सकते हैं।

जल्द सौंप सकती है जांच रिपोर्ट
सूत्रों के अनुसार, एंटी रैगिंग कमेटी सोमवार को अपनी अंतिम जांच रिपोर्ट कॉलेज प्रबंधन को सौंप सकती है। पिछले चार दिनों में कमेटी ने मामले से जुड़े कई छात्रों से पूछताछ की है और हर पहलू की गंभीरता से जांच की जा रही है।

इस संबंध में कॉलेज की प्राचार्य डॉ. गीता जैन ने कहा,
“एंटी रैगिंग कमेटी पूरे मामले की जांच कर रही है। फिलहाल दो छात्रों को हॉस्टल से निष्कासित किया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।”

कॉलेज प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि परिसर में रैगिंग जैसी गतिविधियों के प्रति शून्य सहनशीलता की नीति अपनाई जाएगी और छात्रों की सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments