Saturday, November 30, 2024
Homeउत्तराखण्डपंतनगर विवि में डॉ. चौहान ने संभाला कुलपति का कार्यभार

पंतनगर विवि में डॉ. चौहान ने संभाला कुलपति का कार्यभार

पंतनगर। देश के पहले कृषि विश्वविद्यालय गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में सोमवार को नए कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान ने पदभार कार्यभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने पदमुक्त हो रहे कुलपति डॉ. एके शुक्ला से यह कार्यभार ग्रहण किया है।कुलपति डॉ. चौहान के कार्यभार ग्रहण करने पर शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कर्मियों ने उनको बधाई दी। इसके बाद डॉ. चौहान ने प्रबंध समिति की बैठक भी ली। इस दौरान समिति के सदस्यों के परिचय के साथ-साथ विवि की उपलब्धियों व भावी योजनाओं के बारे में चर्चा की गई। इस दौरान सभी महाविद्यालयों के अधिष्ठाता, निदेशक व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। शाम को कुलसचिव की ओर से सर्कुलर भी जारी किया गया। इसके तहत आज (30 अगस्त को) 12 से एक बजे तक बतौर कुलपति डॉ. चौहान विवि के सभी शिक्षकों, वैज्ञानिकों, अधिकारियों, कर्मचारियों व श्रमिकों को संबोधित करेंगे।
नए कुलपति के लिए आसान नहीं चुनौतियों से पार पाना
पंतनगर। भारत ही नहीं एशिया के प्रमुख कृषि विश्वविद्यालयों में शुमार रहे हरित क्रांति के जनक जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय का स्वर्णिम इतिहास रहा है। विवि में 28वें कुलपति के रूप में नियुक्त डॉ. मनमोहन सिंह चौहान के लिए विवि की गिरती रैंकिंग, घटती परियोजनाओं सहित मुखर शिक्षकों की मांगों जैसी चुनौतियों से पार पाना आसान नहीं होगा। पंत विवि में कुलपति पद के करीब 150 आवेदकों में अपनी जगह बनाने वाले विख्यात पशु वैज्ञानिक डॉ. चौहान को विवि में फैली कई अनियमितताओं पर अंकुश लगाते हुए शिथिल पड़ चुके शिक्षा, शोध एवं प्रसार कार्यक्रमों को गति देनी होगी। साथ ही देश के विश्वविद्यालयों की रैंकिंग में 11वें पायदान पर पहुंच चुके पंत विवि को उसके पुराने स्तर पर लाना भी बड़ी चुनौती होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments