Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डधूधू कर जला डंपर

धूधू कर जला डंपर

किच्छा। बाजपुर से रेत भरकर बरेली की ओर जा रहा डंपर तड़के चार बजे बेकाबू होकर नगर के आंबेडकर चौक के चबूतरे पर चढ़ गया। डंपर धू-धू कर जलने लगा। दुर्घटना में चालक-परिचालक बाल- बाल बच गए। दुर्घटना के बाद आंबेडकर चौक पर जाम की स्थिति बनी रही। बृहस्पतिवार तड़के लगभग चार बजे बाजपुर से बरेली की ओर जा रहा डंपर (यूपी 25 एफटी 9453) असंतुलित होकर नगर के बाईपास रोड पर स्थित आंबेडकर चौक पर चढ़ गया। बताया गया डंपर की गति इतनी तेज थी कि उसका अगला हिस्सा चबूतरे पर चढ़ गया। दुर्घटना के बाद डंपर चालक भोजीपुरा निवासी भूरा और परिचालक शेरगढ़ (बरेली) निवासी अकबर ने कूद कर अपनी जान बचाई। दुर्घटना के बाद डंपर में आग लग गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस व दमकल की गाड़ी पहुंच गई। आग से डंपर के सभी टायर फट गए और डंपर जल गया। आग से आंबेडकर की मूर्ति तो बच गई लेकिन उस पर लगी छतरी क्षतिग्रस्त हो गई। बाद में पुलिस ने दो क्रेनों की मदद से डंपर को हटवाया। दुर्घटना के चलते आंबेडकर चौक पर डंपर हटने तक जाम की स्थिति बनी रही।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments