रुद्रपुर। पिछले कई दिनों से शहर में ई-रिक्शा चोरी के मामले सामने आ रहे हैं। पुलिस ने मुरादाबाद के ई-रिक्शा चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन तीन आरोपी अभी तक फरार हैं। गिरोह में शामिल दो आरोपी चोरी के मामलों के हिस्ट्रीशीटर भी हैं। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से चार ई-रिक्शे बरामद किए हैं।
एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बताया कि शहर में ई-रिक्शा चोरी के मामले बढ़ रहे हैं। दो मई को ट्रांजिट कैंप निवासी धर्मेंद्र बाबू ने भी ट्रांजिट कैंप थाने में ई-रिक्शा चोरी का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी खंगालकर टावर डंप के जरिये मोबाइल लोकेशन खंगाली और लोगों से पूछताछ की। इसके बाद पुलिस ने तेवर खास थाना बिलारी जिला मुरादाबाद निवासी कासम के घर में दबिश दी, जहां पुलिस को चार ई-रिक्शे मिले। पुलिस ने कासम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में कासम ने ई रिक्शा चोरी करने की बात कबूली। इसके अलावा उसने बताया कि इस गिरोह में उसके साथ जसौली थाना किला जिला बरेली निवासी तनवीर, रोशन उर्फ रोशी और खालिद शामिल थे जो कि फरार हैं।
एसएसपी ने बताया कि तनवीर के खिलाफ बरेली के थाना किला, प्रेमनगर, सीबीगंज व कैंट में चोरी के 13 मामले दर्ज हैं। इसके अलावा रोशन उर्फ रोशी पर बरेली कोतवाली व किला थाने में गैंगस्टर एक्ट के साथ चोरी, धोखाधड़ी का भी एक मामला दर्ज है। पुलिस ने कासम को धारा 379 के तहत गिरफ्तार कर के कोर्ट के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
रुद्रपुर से चोरी किए गए ई-रिक्शा मुरादाबाद से बरामद
RELATED ARTICLES