घर लौट रहे एक व्यक्ति पर हाथी ने हमला कर दिया हैं। 68 वर्षीय मोहन राम पर पटरानी में हाथी ने हमला किया। इस हमले में मोहन राम का एक हाथ टूट गया हैं। समय रहते वन कर्मियों द्वारा हवाई फायरिंग करने के बाद हाथी वहाँ से भागा। घायल मोहन राम को रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय में लाया गया हैं।