Tuesday, December 3, 2024
HomeUncategorized15 हजार की ईनामी चर्चित महिला स्मैक तस्कर गिरफ्तार

15 हजार की ईनामी चर्चित महिला स्मैक तस्कर गिरफ्तार

काशीपुर। एसओजी और पुलिस ने क्षेत्र की 15,000 रुपये की इनामी स्मैक तस्कर महिला को गिरफ्तार किया है। महिला के खिलाफ काशीपुर कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट के कई केस दर्ज हैं। सीओ वंदना वर्मा ने कोतवाली में पत्रकारों को बताया कि एसओजी और पुलिस ने पुष्प विहार कॉलोनी निवासी 15 हजार रुपये की इनामी स्मैक तस्कर रेशमा को पुलभट्टा के पास स्थित बहेड़ी रोड टोल टैक्स के पास से गिरफ्तार किया है। रेशमा पर अपने गिरोह के सदस्यों की मदद से स्मैक बेचने का आरोप है। अब वह बरेली के फतेहगंज में रहकर गिरोह चला रही थी। वहीं से घर बैठे वह छोटे स्मैक तस्करों से काशीपुर, जसपुर, बाजपुर, रुद्रपुर, चंपावत को स्मैक भेज रही थी। रेशमा और उसके गैंग के सदस्यों के खिलाफ काशीपुर, रामनगर, चंपावत में कई केस दर्ज हैं। महिला की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ने 15,000 रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, प्रतापपुर चौकी प्रभारी एसआई कपिल कंबोज, कटोराताल चौकी इंचार्ज एसआई नवीन बुधानी, महिला दरोगा सुप्रिया नेगी, एसओजी कांस्टेबल विनय सिंह, कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह, हेम चंद्र, महिला कांस्टेबल रिचा तिवारी शामिल रहे।
मां के साथ चार साल की बेटी भी गई जेल
काशीपुर। तस्करी के आरोप में पकड़ी गई रेशमा के साथ उसकी चार साल की बच्ची को भी जेल जाना पड़ा। जब रेशमा को बृहस्पतिवार को कोतवाली लाया गया तो उसके साथ में चार साल की उसकी बच्ची भी थी। मां को इस हाल में देख कोतवाली में बच्ची रो रही थी। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि रेशमा की बेटी अभी बहुत छोटी है। वह मां के बिना नहीं रह सकती है। उसे लेने के लिए कोई परिजन भी नहीं आया। बताया कि कोर्ट ने बच्ची को मां के साथ रहने की इजाजत दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments