Monday, January 5, 2026
Homeअपराधप्रेम विवाह की रंजिश में खून: एटा में पंचायत से पहले जीजा...

प्रेम विवाह की रंजिश में खून: एटा में पंचायत से पहले जीजा की चाकू गोदकर हत्या, भाई गंभीर घायल

एटा जिले के मानपुर स्थित कांशीराम कॉलोनी में प्रेम विवाह को लेकर चल रहे विवाद ने रविवार को हिंसक रूप ले लिया। पंचायत से ठीक पहले लड़की के परिजनों ने युवक के घर वालों पर हमला कर दिया। इस दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे युवक के बहनोई की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई, जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से इलाके में तनाव फैल गया।

शादी से नाराज़ था लड़की का परिवार
कांशीराम कॉलोनी निवासी अर्जुन ने कुछ माह पहले गौरी से प्रेम विवाह किया था। यह शादी गौरी के पिता रामू को मंजूर नहीं थी। विवाह के बाद से ही दोनों परिवारों के बीच तनाव बना हुआ था। अर्जुन का आरोप है कि ससुराल पक्ष लगातार गाली-गलौज और धमकियां दे रहा था।

दरगाह पर तय थी पंचायत
विवाद सुलझाने के लिए रविवार को एआरटीओ कार्यालय के पास स्थित दरगाह पर पंचायत तय की गई थी। अर्जुन और उसके परिवार के लोग पंचायत में शामिल होने गए थे। इसी दौरान कॉलोनी में मौजूद रामू पक्ष के लोगों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और ईंट-पत्थर फेंकने लगे।

समझाने पहुंचे बहनोई पर जानलेवा हमला
हालात बिगड़ते देख कॉलोनी में ही रहने वाले अर्जुन के बहनोई साहिबा (35) उन्हें समझाने पहुंचे। आरोप है कि इसी दौरान हमलावरों ने साहिबा पर चाकू और लोहे की सरिया से हमला कर दिया। साहिबा की चीख सुनकर उनका भाई सुरजीत बचाने आया तो उस पर भी चाकुओं से वार किए गए।

अस्पताल में मौत, भाई का इलाज जारी
घायल साहिबा और सुरजीत को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने साहिबा को मृत घोषित कर दिया। सुरजीत की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज जारी है।

शव रखकर जाम, पुलिस ने कराया शांत
हत्या की खबर फैलते ही परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए और शव को जीटी रोड पर रखकर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर जाम खुलवाया और शव को मोर्चरी भिजवाया।

मुकदमा दर्ज, एक आरोपी गिरफ्तार
मृतक के परिजन की तहरीर पर रामू और उसके भतीजे अमन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अमन को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। अपर पुलिस अधीक्षक श्वेताभ पांडेय के अनुसार, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments