रुद्रपुर। उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शनिवार से शुरू हो गया। पहले दिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बोर्ड परीक्षा की पुस्तिकाएं जांचीं गईं। मूल्यांकन कार्य 29 अप्रैल तक पूरा होने की उम्मीद है। मुख्य शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्र आर्या ने बताया कि जिले में जनता इंटर कॉलेज रुद्रपुर, जीजीआईसी काशीपुर और जीजीआईसी खटीमा में बनाए गए मूल्यांकन केंद्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उत्तर पुस्तिकाओं की जांच हो रही है। इस कार्य के लिए 410 शिक्षक, शिक्षिकाओं की ड्यूटी लगाई गई है। इनमें से 245 शिक्षक-शिक्षिकाएं हाईस्कूल की और 165 इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाएं जांच रहे हैं। इससे पहले हर केंद्र में शिक्षक, शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान परीक्षकों को निष्पक्षता से उत्तर पुस्तिकाएं जांचने के निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि 10वीं की एक उत्तरपुस्तिका जांचने वालों को 10 रुपये और 12वीं की उत्तर पुस्तिका को जांचने के लिए 14 रुपये मिल रहे हैं। जांची गईं उत्तर पुस्तिकाओं को उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद कार्यालय रामनगर (नैनीताल) भेज दिया जाएगा।
काशीपुर में 180 परीक्षक जांच रहे उत्तर पुस्तिकाएं
काशीपुर। जीजीआईसी काशीपुर में शनिवार को मूल्यांकन से पहले मास्टर ट्रेनर आभा पाठक और प्रीति वर्मा ने प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रधान और सहायक परीक्षकों को प्रशिक्षण दिया। इस दौरान उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए बोर्ड से प्राप्त निर्देश बताए। मूल्यांकन केंद्र की उप नियंत्रक प्रधानाचार्या गीता जायसवाल ने परीक्षकों से सकारात्मक भाव से उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य करने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल में 87 परीक्षक, 15 अंकेक्षक और आठ प्रधान परीक्षक समेत कुल 110 शिक्षक तैनात किए गए हैं। वहीं इंटरमीडिएट में 52 परीक्षक, 12 अंकेक्षक और छह प्रधान परीक्षक सहित कुल 70 शिक्षक-शिक्षिकाओं को मूल्यांकन कार्य के लिए लगाया गया है। यहां हाईस्कूल के 12 विषय और इंटरमीडिएट के नौ विषयों का मूल्यांकन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मूल्यांकन के दौरान 29 अप्रैल तक कॉलेज में कोई भी अवकाश नहीं रहेगा। इस दौरान पर्यवेक्षक पुरुषोत्तम सिंह, दीपा विश्नोई, डॉ. मीनाक्षी, कांति काला आदि मौजूद रहीं।
बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू
RELATED ARTICLES