Friday, November 1, 2024
Homeउत्तराखण्डप्रदेश में आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी, बदले मौसम ने...

प्रदेश में आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी, बदले मौसम ने बढ़ाई किसानों की चिंता

मौसम विभाग ने उत्तराखंड में बृहस्पतिवार को भी बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन और चट्टान गिरने से सड़कें बंद होने की संभावना भी जताई गई है।मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। कहीं-कहीं गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमकने और ओलावृष्टि की संभावना भी जताई गई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 21 अप्रैल तक उत्तराखंड में मौसम खराब रहने की संभावना है। तेज बारिश और ओलावृष्टि से पौधरोपण, बागवानी और खड़ी फसलों को नुकसान पहुंच सकता है।
बदले मौसम ने बढ़ाई किसानों की चिंता
गेहूं की फसल की कटाई की तैयारी कर किसानों की बदले मौसम ने चिंता बढ़ा दी है। किसानों को फसल खराब होने का डर सता रहा है। किसान गेहूं कटाई के लिए मौसम साफ होने का इंतजार कर रहे हैं। देहरादून के भानियावाला, बालावाला, प्रेमनगर, मालदेवता, रायवाला, जौलीग्रांट, डोईवाला, ऋषिकेश समेत आसपास के इलाकों में गेहूं की कटाई का काम रोक दिया गया है। किसानों ने फसल के भीगने से गेहूं के काला पड़ने की आशंका जताई है। पछवादून और जौनसार बावर में भी किसानों के सामने सही स्थिति है। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डा. संजय कुमार राठी के मुताबिक इस समय बारिश व हवा दोनों ही गेहूं की फसल के लिए मुसीबत से कम नहीं है। बारिश के साथ हवा से पौधे जमीन पर गिर जाते हैं, वहीं काटकर खेतों में छोड़ी गई फसल भीग जाती है। जिससे दाना काला पड़ जाता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments