Thursday, December 5, 2024
Homeउत्तराखण्डहल्द्वानी का हर 5 वां नया ड्राइवर बैक गियर डालने में फेल

हल्द्वानी का हर 5 वां नया ड्राइवर बैक गियर डालने में फेल

हल्द्वानी के नये ड्राइवरों में ड्राइविंग स्किल की कमी देखने को मिल रही है। सड़क पर तेज रफ्तार चौपहियां दौड़ाने वाले ये ड्राइवर गाड़ी में बैक गियर डालना और रिवर्स में पार्क करना नहीं जानते हैं। ऐसे लर्निंग लाइसेंस धारक ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट में फेल हो रहे हैं। संभागीय परिवहन कार्यालय हल्द्वानी के फरवरी माह के आंकड़े इस बात की तस्दीक करते हैं। इस महीने डीएल टेस्ट देने आये लोगों में हर 5 वां व्यक्ति बैक गियर स्किल की वजह से फेल हुआ है।
परिवहन विभाग ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने को लेकर सख्त हुआ है। दिसम्बर माह से सभी परिवहन दफ्तरों में डीएल टेस्ट की निगरानी के लिए लाइव कैमरे लगाए गए हैं। इनकी मदद परिवहन विभाग मुख्यालय आरटीओ कार्यालयों में होने वाले डीएल टेस्ट की मॉनिटरिंग कर रहा है। संभागीय परिवहन कार्यालय हल्द्वानी परिसर में भी कैमरे लगाए गए हैं। साथ ही डीएल टेस्ट के लिए दो ट्रैक बनाए गए हैं। ट्रैक पर बैक गियर में गाड़ी पार्क करके दिखाने पर ही टेस्ट पास हो रहा है। दफ्तर से मिली जानकारी के अनुसार फरवरी माह में अब तक 800 से ज्यादा लोगों ने लाइसेंस को लेकर टेस्ट दिया है। इसमें 630 लोग पास और 170 से ज्यादा लोग फेल हुए हैं। जानकारी के अनुसार सख्ती होने से पहले हर महीने 70 से 80 लोग ही फेल होते थे। इतना ही नहीं सख्ती बढ़ने के बाद डीएल बनाने आने वालों की भीड़ में भी कमी आई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments