Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डफर्जी डॉक्टर मामला: इमलाख ने कई राज्यों में बना दिए 300 से...

फर्जी डॉक्टर मामला: इमलाख ने कई राज्यों में बना दिए 300 से ज्यादा फर्जी डॉक्टर, करोड़ों की है प्रॉपर्टी

फर्जी डिग्री बेचने वाले यूपी के मुजफ्फरनगर के इमलाख ने कई राज्यों में 300 से ज्यादा फर्जी डॉक्टर बनाए हैं। ये सभी अपने-अपने क्षेत्रों में प्रैक्टिस कर रहे हैं। कई के सरकारी सेवाओं में भी होने की आशंका है। प्राथमिक पड़ताल में आए तथ्यों के आधार पर पुलिस उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार आदि राज्यों को रिपोर्ट भेज रही है। ताकि, वहां भी फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। 10 जनवरी को फर्जी डॉक्टरों के गिरोह का भंडाफोड़ होने के बाद रोज नए खुलासे हो रहे हैं। पहले समझा जा रहा था कि इमलाख केवल कर्नाटक के विश्वविद्यालय की डिग्रियां बेचता है। लेकिन, बाद में खुलासा हुआ कि उसके पास से देश के दर्जनों शिक्षण संस्थानों के प्रमाणपत्र भी मिले हैं। शुरुआती पड़ताल में ये प्रमाण पत्र भी फर्जी बताए जा रहे हैं। जांच और आगे बढ़ी तो यूक्रेन तक की डिग्रियां इस गिरोह के पास से बरामद हुईं।
अब तक की जांच में सामने आया है कि इमलाख ने उत्तराखंड में ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार आदि राज्यों में भी इस तरह की डिग्रियां बांटी हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कुछ डॉक्टरों के बारे में पता भी चल चुका है। इमलाख से हुई पूछताछ के आधार पर कई लोगों का सत्यापन किया जा रहा है। ऐसे में अब इन राज्यों को एक विस्तृत रिपोर्ट भेजी जा रही है ताकि वहां भी जांच कराई जा सके। इसके अलावा भारतीय चिकित्सा परिषद की शाखाओं में भी जांच कराई जाएगी ताकि वहां के जो कर्मचारी मिले हैं, उन पर भी कार्रवाई हो सके। सीओ अनिल कुमार जोशी ने बताया कि इन सभी राज्यों से जानकारी साझा की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments