साइबर ठग लगातार पुलिस के मुखिया यानी डीजीपी की फर्जी आईडी बनाकर ठगी के नए तरीके अपना रहे हैं। सोशल साइट फेसबुक के बाद अब ठगों ने व्हाट्सऐप पर डीजीपी की फोटो लगाकर कई फर्जी प्रोफाइल बनाई है, जिससे लोगों से चैटिंग की जा रही है। जानकारी के बाद गुरुवार रात डीजीपी ने सोशल मीडिया पर लोगों को सतर्क करते हुए साइबर थाने को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं। इस बारे में डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि उनको किसी परिचित के जरिए पता चला कि उनके किसी नए व्हाट्सऐप नंबर से चैटिंग की जा रही है। इस पर डीजीपी हैरान रह गए। जांच मे पता चला कि कुछ और भी नंबरों से उनकी फोटो लगाकर ऐसा किया जा रहा हैं। उन्होंने पुलिस को एफआईआर के आदेश दिए।
मेरी फोटो लगाकर कुछ साइबर ठग फर्जी नंबरों से व्हाट्सऐप चला रहे हैं, जिनसे लोगों से चैटिंग की जा रही है। कुछ दिन चैटिंग के बाद ये पैसे की भी मांग करेंगे। मुझे इसकी जानकारी मिली तो एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए गए। लोगों से भी अपील है कि मेरी फोटो लगे किसी नए नंबर से मैसेज आये तो पुलिस को सूचित करें। – अशोक कुमार, डीजीपी
साइबर ठगों का ठगी का नया पैंतरा, डीजीपी अशोक कुमार की फोटो लगाकर फर्जी व्हाट्सऐप प्रोफाइल; एफआईआर के आदेश
RELATED ARTICLES