सितारगंज। जायडस फैक्टरी गेट पर कार्यबहाली की मांग को लेकर आंदोलनरत श्रमिकों की मांगों का समर्थन कर किसान संगठनों ने भी समर्थन दिया है। किसान नेता बलजिंदर सिंह मान ने कहा कि किसानों का अहित नहीं होने दिया जाएगा। उनके हक की लड़ाई में किसान भी उनके साथ हैं। जायडस फैक्टरी गेट पर शुक्त्रस्वार को 233वें दिन भी श्रमिकों का धरना जारी रहा। विभिन्न किसान संगठनों के प्रतिनिधि धरनास्थल पर पहुंचे। वहां हुई सभा में कर्मचारियों ने किसान संगठनों के साथ जायडस फैक्टरी के मुख्यालय अहमदाबाद में धरनाए प्रदर्शन करने का निर्णय लिया। वक्ताओं ने कहा कि फैक्टरी बंद होने से 1200 श्रमिक परिवार बेरोजगार हैं। फैक्टरी बंदी को सरकार ने भी अवैध घोषित किया है। इसके बावजूद फैक्टरी को खोलकर उनकी कार्यबहाली नहीं की गई।
संयुक्त किसान मोर्चाए भाकियूए अखिल भारतीय किसान सभा ने श्रमिकों के आंदोलन को समर्थन देकर कार्यबहाली की मांग पर समर्थन देने और उनकी लड़ाई में उनके साथ रहने का वायदा किया। किसान नेताओं ने चेतावनी दी कि श्रमिकों की कार्यबहाली के लिए कॉरपोरेट कार्यालय का घेराव किया जाएगा। वहां भाकियू के यूपी व राज्य प्रभारी बलजिंदर सिंह मान, जगीर सिंह, जगदेव सिंह, एक्टू अध्यक्ष ललित मटियाली, नवतेज पाल सिंह, अमरजीत सिंहए योगेंद्र यादव, रजवंत सिंह, अमरिंदर सिंह, दीपक, रंजना, ज्योति, राजीव, अजय, खीम सिंह, चंदन, चारू, दीपक आदि थे।
श्रमिकों के समर्थन में धरने पर बैठे किसान संगठनों के किसान
RELATED ARTICLES