शक्तिफार्म। स्कूल से बच्चों को लेकर लौट रहा वाहन अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा। इससे वाहन में सवार पांच बच्चों को चोटें आईं। एक छात्रा की नाक में गंभीर चोट लगने पर परिजन उसे रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल ले गए। वहीं चालक को पूछताछ के लिए पुलिस ने चौकी में बैठा रखा है।
बृहस्पतिवार दोपहर लालपुर स्थित एक निजी स्कूल से बच्चों को लेकर लौट रहा वाहन सिरसा मार्ग पर जगतारपुर के पास अचानक अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरा। वाहन में बैठीं तीन छात्राओं सहित पांच स्कूली बच्चों को चोटें आईं। सूचना पर चौकी प्रभारी संजीत कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल बच्चों को सितारगंज के एक निजी अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक इलाज के बाद राशि मंडल (12), तनुजा फर्त्याल (14), हर्षवर्धन विश्वास (16), आकाश (16) को घर भेज दिया।
कशिश अग्रवाल (17) की नाक में चोट लगने पर परिजन उसे रुद्रपुर के निजी अस्पताल ले गए। इधर वाहन में बैठे स्कूली बच्चों का कहना है कि ड्राइवर काफी तेजी से गाड़ी चला रहा था। बार-बार मना करने के बावजूद उसने स्पीड कम नहीं की और हादसा हो गया। पुलिस का कहना है कि सड़क किनारे पेड़ से वाहन के टकराने पर स्थिति भयावह हो सकती थी। गड्ढे में वाहन के गिरने से बड़ा हादसा होने से बच गया।
तेज रफ्तार स्कूली वाहन गड्ढे में गिरा, बाल बाल बचे बच्चे
RELATED ARTICLES