देर रात करीब ढेड़ बजे राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की सीमा से निकलकर एक हाथी गाजीवाला गांव के पास आ पहुंचा। वन विभाग की टीम को जब इसकी सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंच गई। इससे पहले कि हाथी गाजीवाला गांव में कुछ उत्पात मचाता वन विभाग की टीम ने दो फायर कर हाथी को जंगल की ओर खदेड़ दिया। हाथी के जंगल में चले जाने के बाद वन विभाग की टीम ने राहत की सांस ली। प्रभारी वन क्षेत्राधिकारी यशपाल राठौर ने बताया कि गाजीवाजी में हाथी के मूमेंट को लेकर वन विभाग की टीम को गश्त बढ़ाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
गाजीवाली गांव में फायर कर हाथी को खदेड़ा
RELATED ARTICLES