काशीपुर। बड़ौदा और मुंबई में इसी माह सीनियर महिला क्रिकेट चैंपियनशिप होगी। इसकी तैयारी के लिए काशीपुर की हाईलैंडर क्रिकेट एकेडमी में चार दिवसीय अभ्यास मैच खेले जा रहे हैं। इसमें खेलने के लिए पहुंचीं। एकता बिष्ट, पूनम राउत, मानसी जोशी, हरलीन देओल, सुषमा वर्मा भी सोमवार को यहां पहुंचीं। चार दिवसीय अभ्यास मैच में पहला मैच हिमाचल ने जीता जबकि दूसरे दिन मंगलवार को हुए मैच में उत्तराखंड की टीम ने हिमाचल को छह रनों से कराया। सुषमा वर्मा और हरलीन देओल हिमाचल की टीम की ओर से खेल रहीं हैं जबकि पूनम राउत और मानसी जोशी उत्तराखंड की टीम से खेल रही हैं। उत्तराखंड टीम की कैप्टन एकता बिष्ट हैं।
इस दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी मानसी ने कहा कि क्रिकेट में लड़कियों की धाक लगातार बढ़ रही है। पहले लड़कियां अकादमी में नहीं आती थीं लेकिन अब धीरे-धीरे उनकी संख्या बढ़ रही है। उनका प्रयास रहेगा कि उत्तराखंड की टीम आगे बढ़े। क्रिकेटर सुषमा ने कहा कि उत्तराखंड में क्रिकेट के लिये बहुत संभावनाएं हैं। उत्तराखंड में सुविधा संपन्न अकादमी देख अच्छा लगा। क्रिकेटर पूनम ने कहा कि महिलाएं आगे आकर देश का नाम रोशन करें। क्रिकेटर हरलीन ने कहा कि अभ्यास मैच को यादगार बताया।
पहले दिन हिमाचल, दूसरे दिन उत्तराखंड जीता
RELATED ARTICLES