Thursday, August 28, 2025
Homeउत्तराखण्डदेहरादून सहित पांच जिलों में जमकर होगी बरसात, भारी बारिश का यलो...

देहरादून सहित पांच जिलों में जमकर होगी बरसात, भारी बारिश का यलो अलर्ट

मौसम विभाग ने शुक्रवार को उत्तरकाशी, देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। राज्य में विशेषकर मैदानी क्षेत्रों में कहीं कहीं 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं। इसके अलावा 20 तक राज्य में कहीं कहीं तीव्र बौछार के एक दो दौर चलने का अनुमान लगाया है। 20 के बाद बारिश में मामूली कमी आएगी।
ऊंचे पर्वतीय इलाकों में बारिश
राज्य के ऊंचे पर्वतीय इलाकों में 22 जून तक हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक रोजाना केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री, यमनोत्री व हेमकुंड साहिब के कुछ क्षेत्रों व यात्रा मार्गें में बारिश के आसार बन रहे हैं। जिससे यात्रियों को ठंड की वजह से आंशिक परेशानी हो सकती है।
दून में 21 जून तक छह से सात डिग्री तक होगी तापमान में गिरावट
प्रदेश में भीषण गर्मी के बाद दून में गुरुवार को गर्मी से काफी राहत मिली। बुधवार की रात को झमाझम बारिश के चलते गुरुवार को मौसम खुशगवार रहा। सुबह एक बार फिर बारिश की आंशका बनी। आसामान में काले बादलों की मौजूदगी रही। अधिकतम तापमान 39.9 डिग्री सेल्सियस के साथ सामान्य से छह डिग्री अधिक रहा, मगर न्यूनतम तापमान में गिरावट आई। जो 23.2 डिग्री सेल्सियस के साथ सामान्य रहा। शुक्रवार को दून में आंशिक रुप से लेकर आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश, बौछार के एक दो दौर होने की संभावना है। अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले तीन से चार दिन गर्मी के लिहाज से आरामदायक रहेंगे। अधिकतम तापमान में छह से सात डिग्री सेल्सियस की अभी ओर गिरावट आ सकती है। इस बीच बारिश के भी कुछ दौर आएंगे। आसमान में बादलों की मौजूदगी बनी रहेगी। इसके बाद तापमान में फिर वृद्धि होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments