देहरादून। राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय रायपुर (मालदेवता) के पांच छात्र को उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र की ओर से आयोजित जल परीक्षण कार्यशाला के लिए चुना गया है। 23 से 25 फरवरी तक जल परीक्षण कार्यशाला आयोजित की जा रही है।महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सतपाल साहनी ने बताया की कार्यशाला में महाविद्यालय के पांच छात्रों का चयन छात्र छात्राओं में विज्ञान के प्रति अभिरुचि तथा जागरूकता को दर्शाता है। बताया कि छात्र आकाश पुंडीर, अमृताशु उनियाल, अनुराग नौटियाल, अर्नव चमोली तथा सुहैल अंसारी चयनित किये गये।
पांच छात्र जल परीक्षण कार्यालय के लिए चयनित
RELATED ARTICLES