पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए गोपनीय सूचनाएं लीक करने के आरोप में गिरफ्तार सार्जेंट देवेंद्र कुमार शर्मा को महिला आठ महीने से ब्लैकमेल कर रही थी। ब्लैकमेल कर वह सार्जेंट से गुप्त सूचनाएं ले रही थीं। आरोपी व्हाट्सएप के जरिये सूचनाएं देता था। इसके एवज में वह पत्नी के कानपुर, यूपी स्थित एसबीआई बैंक खाते में पैसे मंगाता था। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के एक अधिकारी ने बताया कि जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी महिला ने देवेंद्र कुमार शर्मा का मोबाइल नंबर फेसबुक से लिया था। इसके बाद उसने आठ महीने पहले देवेंद्र के व्हाट्सएप पर हेलो भेजा था। जवाब देने के बाद दोनों अश्लील बातें करने लगे। कुछ दिन बाद महिला ने सार्जेंट को धमकी दी कि अगर वह एयरफोर्स की गुप्त सूचनाएं नहीं देगा तो वह उससे की गई बातों को सार्वजनिक कर देगी। आरोपी महिला ने फेसबुक से देवेंद्र के परिवार की फोटो ले ली थी। इससे उसे लग गया था कि उसकी सोशल लाइफ खत्म हो जाएगी। महिला की धमकी से देवेंद्र घबरा गया। उसने महिला को गोपनीय सूचनाएं देना शुरू कर दिया था। वह एयरफोर्स की तैनात, लड़ाकू विमान और सुब्रतो पार्क स्थित कार्यालय से सूचनाएं चुराकर देने लग गया। पुलिस ये पता कर रही है कि महिला भारत से बात कर रही थी या फिर पाकिस्तान से।
आठ महीने में मिले थे डेढ़ लाख रुपये : देवेंद्र को गोपनीय सूचनाएं देने के आरोप में ज्यादा पैसा नहीं मिलता था। आरोपी को आठ महीने में डेढ़ लाख रुपये मिले थे।
ये जानकारी लेने की कोशिश की गई
सूत्रों के अनुसार देवेंद्र कुमार से कितने रडार हैं और कहां-कहां हैं, आदि जानकारी लेने की कोशिश की गई। सार्जेंट से एयरफोर्स के सीनियर अधिकारियों के नाम व पते पूछे गए। लड़ाकू विमान कहां-कहां तैनात हैं आदि जानकारी लेने की कोशिश की। आरोपी की महिला से फोन पर बात होती थी।
पत्नी के खाते में आते थे पैसे
अपराध शाखा के पुलिस अधिकारियों के अनुसार सार्जेंट अपनी पत्नी के कानपुर स्थित बैंक खाते में पैसा मंगाता था। पैसे यूपीआई से ट्रांसपोर्ट होते थे। पुलिस अधिकारियों के अनुसार यूपीआई से जब पैसे ट्रांसफर होते हैं तो बैंक खाता शो नहीं होता है। ऐसे में पुलिस ने पत्नी के खाते में पैसा किन-किन बैंक खातों से आया था उन खातों का पता करने के लिए बैंक को नोटिस भेजा गया है। पत्नी के बैंक खातों में पैसा कई बैंक खातों से यूपीआई किया गया है।
आठ महीने से ब्लैकमेल कर गुप्त सूचनाएं ले रही थी महिला, एवज में खाते में डाले जाते थे पैसे
RELATED ARTICLES