वन विकास निगम रानीपोखरी जाखन नदी में चार माह की अवधि बीत जाने क बाद भी खनन शुरू नहीं करा पाया है। नतीजा लोगों को अधिक कीमत देकर खनन सामग्री खरीदने के लिए विवश होना पड़ रहा है। वहीं निगम को भी घाटा उठाना पड़ रहा है। स्थानीय खनन कारोबारी सरकार से जल्द खनन शुरू कराने की मांग कर रहे है। रानीपोखरी भोगपुर जाखन एक में जिस खनन कार्य को अक्तूबर माह में शुरू हो जाना था, वह जनवरी तक शुरू नहीं हो पाया। सरकारी एजेंसी वन विकास निगम के पास जाखन और सौंग में खनन क्षेत्र है। निगम की ओर से प्रयास किया जा रहा था कि बीते अक्तूबर माह से खनन शुरू कराया जाए। लेकिन कुछ तकनीकी दिक्कतें आने से रानीपोखरी जाखन एक में खनन शुरू नहीं हो सका।
इस खनन लॉट से लगभग 29 लाख 68 हजार टन खनन सामग्री का उठान होना था। खनन शुरू नहीं होने से सीधा नुकसान निगम को हो रहा है। लोगों को निजी खनन पट्टों से महंगे दामों पर खनन सामग्री लेने के लिए विवश होना पड़ रहा है। खनन कारोबारी राजन गोयल ने कहा कि सरकार की ओर से रायल्टी कम करना आमजन के हित में उठाया अच्छा कदम है। सरकार को नदियों में खनन शुरू कराना चाहिऐ, जिससे सस्ती दरों पर खनन सामग्री की उपलब्धता हो सके। रानीपोखरी जाखन नदी एक में खनन कार्य को शुरू कराना प्रस्तावित है। निगम की ओर से सभी औपचारिकताओं को पूरा किया जा चुका है। धर्मकांटे को लेकर मामला न्यायालय में है। उम्मीद की जा रही है कि इसी माह स्थिति स्पष्ट हो जाऐगी। – आन सिंह कांदली, डीएलएम, वन विकास निगम
चार माह में भी वन विकास निगम नहीं शुरू करा पाया खनन
RELATED ARTICLES