Saturday, November 2, 2024
Homeउत्तराखण्डअमृत भारत योजना से संवरेंगे प्रदेश के चार रेलवे स्टेशन

अमृत भारत योजना से संवरेंगे प्रदेश के चार रेलवे स्टेशन

हल्द्वानी। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत प्रदेश के चार रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जाएगा। इज्जतनगर मंडल में 15 रेलवे स्टेशनों का योजना के तहत चयन किया गया है। इनमें लालकुआं, टनकपुर, काशीपुर और किच्छा रेलवे स्टेशन भी शामिल हैं। यह कार्य मार्च से शुरू होगा। रेल मंत्रालय जल्द इसकी पिंक बुक जारी करेगा। केंद्र सरकार की अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश भर में 1000 स्टेशनों को नए सिरे से विकसित करते हुए उच्च स्तरीय सुविधाएं प्रदान की जाएगी। योजना के माध्यम से सभी रेलवे स्टेशनों में रूफ प्लाजा और सिटी सेंटर का विकास किया जाएगा। स्थानीय संस्कृति के आधार पर विकसित करने के साथ ही सौंदर्यीकरण और यात्री सुविधाओं में भी विस्तार किया जाएगा। स्टेशनों के आधुनिकीकरण में 10 से 20 करोड़ तक खर्चा आने का अनुमान है। इज्जतनगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि अमृत भारत योजना के अंतर्गत इज्जतनगर डिवीजन में 15 रेलवे स्टेशन चयनित किए गए हैं। इसमें उत्तराखंड के चार रेलवे स्टेशन शामिल हैं। इसमें अभी स्वीकृति मिलनी बाकी है। पिंक बुक जारी होने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments