भवाली (नैनीताल)। कैंची मंदिर में बुधवार को होने वाले कैंची मेले के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने मंगलवार की शाम पांच बजे से बुधवार रात तक भवाली-अल्मोड़ा हाइवे पर ट्रैफिक प्लान लागू कर दिया है। पुलिस प्रशासन ने मेले के दौरान यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए रूट डायवर्ट किया है।
आज इन रूटों पर रहेगा यातायात डायवर्ट
हल्द्वानी से अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ जाने वाले भारी वाहन, प्राइवेट वाहन सुबह 5 बजे से खुटानी मोड़, पदमपुरी-पोखरा-कशियालेख-शीतला-मोना-ल्वेशाल होते हुए क्वारब से अल्मोड़ा की ओर जाएंगे।
नैनीताल से अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ की ओर जाने वाले भारी वाहन, यात्री वाहन और प्राइवेट वाहन भवाली रामगढ़ तिराहे से होते हुए मल्ला रामगढ़, नथुवाखान क्वारब से गुजरेंगे।
अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ से आने वाले भारी वाहन, यात्री वाहन, प्राईवेट वाहन क्वारब पुल से मोना-ल्वेशाल-शीतला-पदमपुरी होते हुए खुटानी बैंड से भीमताल की ओर जाएंगे।
रानीखेत से आने वाले भारी वाहन, यात्री वाहन खैरना पुल से क्वारब होते हुए मोना-ल्वेशाल-पदमपुरी से खुटानी बैंड से भीमताल की ओर जाएंगे।
भवाली की ओर से आने वाले दोपहिया वाहन वन विभाग के बैरियर से आगे नहीं जाएंगे। इस बैरियर पर (टैक्सी, बस) शटल सेवा संचालित करेंगे।
भवाली की तरफ से कैंची धाम जाने वाली शटल सेवा वन विभाग के खंडहर पर सवारी उतारकर वापस भवाली को जाएंगे।6- खैरना से कैंची की ओर आने वाले शटल सेवा पनीराम ढाबे पर यात्रियों को उतारकर वापस जाएगी।
खैरना से कैंची धाम आने वाले दर्शनार्थी, यात्री वाहन, खैरना में पेट्रोल पंप के पास पार्क होंगे। वहां से पनिराम ढाबे तक शटल सेवा संचालित होगी।
आज ट्रैफिक प्लान देखकर निकलें घर से
RELATED ARTICLES