भीमताल/भवाली (नैनीताल)। किराया नहीं मिलने पर सोमवार को भवाली के वार्ड नंबर दो और वार्ड नंबर छह स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों पर भवन स्वामियों ने ताले जड़ दिए हैं। जिले के हल्द्वानी, रामनगर और नैनीताल से भी किराया नहीं मिलने पर समस्याएं सामने आने की शिकायतें मिल रही हैं।जिले में संचालित 1416 आंगनबाड़ी केंद्रों में से अधिकतर किराये के भवनों में चल रहे हैं। बीते डेढ़ साल से किराये के लिए बजट नहीं मिल पाने से परेशान भवन स्वामी अब आंगनबाड़ी केंद्रों में ताले लगाने को मजबूर हो रहे हैं।
सोमवार को भवाली के दो केंद्रों पर भवन स्वामियों ने ताले जड़ गए। दोनों केंद्रों पर करीब 15 बच्चे पंजीकृत हैं। केंद्रों में ताले लगने से बच्चों के भविष्य पर सवाल उठने लगे हैं। शासन-प्रशासन की ओर से बजट भी स्वीकृत नहीं किया जा रहा है। बाल विकास परियोजना कार्यालय ने बजट को लेकर निदेशालय को प्रस्ताव भेजा है। बाल विकास परियोजना की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में किराये पर संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए 750 रुपये और शहरी क्षेत्रों के लिए 3000 रुपये किराया निर्धारित किया गया है। बताया जा रहा है कि डेढ़ साल से शहरी क्षेत्रों के भवन स्वामियों को किराया नहीं मिला है। इससे केंद्रों में पढ़ने आने वाले बच्चों के भविष्य पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
कोट
किराया नहीं मिलने पर भवाली के कुछ भवन स्वामियों ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर ताला लगाया है। भवन स्वामियों से बात कर समस्या हल की जाएगी। निदेशालय को भवन किराये के लिए बजट स्वीकृत कराने के लिए प्रस्ताव भेजा है। – शोभा सिंह, प्रभारी सीडीपीओ, भीमताल।
कोट
भवाली, नैनीताल, हल्द्वानी और रामनगर के शहरी क्षेत्रों में किराया नहीं मिलने से आंगनबाड़ी केंद्रों में ताला लगने की सूचना मिली है। बाल विकास परियोजना की ओर से बजट की मांग की गई है। बजट स्वीकृत होते ही किराये का भुगतान किया जाएगा। – मुकुल चौधरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी।
भवन स्वामियों को नहीं मिला किराया तो आंगनबाड़ी केंद्रों में जड़ा ताला
RELATED ARTICLES