Saturday, November 22, 2025
Homeअंतर राष्ट्रीयG20: वैश्विक संकटों से निपटने के लिए आगे आएं, यूएन महासचिव की...

G20: वैश्विक संकटों से निपटने के लिए आगे आएं, यूएन महासचिव की अपील—“अपनी ताकत दुनिया की भलाई में लगाएं”

यूएन महासचिव एंटोनियो गुटेरेस का संदेश: “G20 दुनिया की मुश्किलें कम करने में निभाए बड़ी भूमिका”

जोहान्सबर्ग में होने वाले जी20 सम्मेलन से पहले संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने दुनिया के शक्तिशाली देशों से वैश्विक संकटों को कम करने की दिशा में निर्णायक भूमिका निभाने की अपील की है। शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि G20 देशों के पास वैश्विक समस्याओं को कम करने और दुनिया को अधिक शांतिपूर्ण भविष्य देने की क्षमता है, इसलिए उन्हें अपनी ताकत का इस्तेमाल विकासशील देशों की मदद के लिए करना चाहिए।


विकासशील देशों की स्थिति पर चिंता

गुटेरेस ने कहा कि विकासशील देशों, विशेषकर अफ्रीकी राष्ट्रों पर भारी कर्ज का बोझ है और उनकी राजकोषीय स्थिति लगातार कमजोर हो रही है। उन्होंने कहा कि वैश्विक वित्तीय व्यवस्था इन देशों को पर्याप्त प्रतिनिधित्व देने में नाकाम साबित हो रही है, जबकि वैश्विक फैसलों पर इनकी भागीदारी अत्यंत आवश्यक है।

उन्होंने कहा,
अफ्रीका को उन सभी वैश्विक मंचों पर उचित स्थान मिलना चाहिए जहां निर्णय लिए जाते हैं—चाहे वह अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थान हों या संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद।


“सैन्य खर्च बढ़ने से विकास में अड़चन”

गुटेरेस ने दुनिया भर में जारी संघर्षों, आर्थिक अनिश्चितता, जलवायु संकट, बढ़ती असमानता और वैश्विक सहायता में कमी पर भी चिंता जताई।
उन्होंने कहा कि बढ़ता सैन्य खर्च विकास संसाधनों को खींच रहा है, जिससे विश्व अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।

यूएन महासचिव के अनुसार,
दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के रूप में G20 यह सुनिश्चित कर सकता है कि विकास समावेशी हो और हर व्यक्ति तक उसका लाभ पहुंचे।


अफ्रीकी देशों के लिए प्रतिनिधित्व बढ़ाने की मांग

गुटेरेस ने कहा कि G20 देशों को वैश्विक संस्थानों में अफ्रीका का प्रतिनिधित्व बढ़ाने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।
उन्होंने सुझाव दिया कि—

  • अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थानों के बोर्ड में सुधार

  • संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सीट

  • अन्य वैश्विक नीति मंचों में प्रभावी भागीदारी

ये सभी कदम वैश्विक नीति को अधिक समावेशी और न्यायसंगत बना सकते हैं।


दुनिया भर में जारी संघर्षों को खत्म करने की अपील

यूएन महासचिव ने कहा कि G20 सदस्यों को अपने प्रभाव का इस्तेमाल उन संघर्षों को समाप्त कराने में करना चाहिए जो दुनिया को अस्थिर बना रहे हैं।
उन्होंने जिन क्षेत्रों का उल्लेख किया, उनमें शामिल हैं—
सूडान, डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो, माली, यूक्रेन, गाजा, हैती, यमन और म्यांमार।

गुटेरेस ने कहा कि इन क्षेत्रों में जारी हिंसा और अस्थिरता ने लाखों लोगों को प्रभावित किया है और वैश्विक सुरक्षा पर गंभीर असर डाला है।


“अब समय है नेतृत्व और विजन का”

G20 नेताओं को संबोधित करते हुए गुटेरेस ने कहा कि अगले दो दिनों में होने वाली चर्चाओं के दौरान नेतृत्व और दूरदर्शिता की आवश्यकता है
उन्होंने उम्मीद जताई कि G20 देश वैश्विक विकास, शांति और स्थिरता के लिए मिलकर कदम उठाएंगे, ताकि दुनिया को एक बेहतर और शांतिपूर्ण भविष्य की ओर ले जाया जा सके।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments