Saturday, January 31, 2026
HomeनेशनलGold Silver Price Crash: रिकॉर्ड ऊंचाई के बाद सोना-चांदी में भारी गिरावट,...

Gold Silver Price Crash: रिकॉर्ड ऊंचाई के बाद सोना-चांदी में भारी गिरावट, एमसीएक्स और सर्राफा बाजार में तेज बिकवाली

सर्राफा और वायदा बाजार में रिकॉर्ड तेजी के तुरंत बाद सोना और चांदी की कीमतों में जोरदार गिरावट दर्ज की गई है। शुक्रवार को कारोबार के दौरान दोनों कीमती धातुओं में बड़े पैमाने पर मुनाफावसूली देखने को मिली, जिससे बाजार में तेज बिकवाली का माहौल बन गया। घरेलू वायदा बाजार और भौतिक सर्राफा बाजार दोनों में कीमतें तेजी से नीचे आईं।

एमसीएक्स पर चांदी और सोने में बड़ी टूट

Multi Commodity Exchange (एमसीएक्स) पर मार्च डिलीवरी वाली चांदी में एक ही दिन में करीब 84,000 रुपये तक की गिरावट दर्ज की गई और भाव फिसलकर लगभग 3.15 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास पहुंच गए। गिरावट प्रतिशत के लिहाज से करीब 20 फीसदी से अधिक रही।

वहीं सोने के वायदा भाव में भी तेज कमजोरी रही। फरवरी डिलीवरी वाला सोना करीब 15,000 रुपये से ज्यादा टूटकर लगभग 1.54 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया।

दिल्ली सर्राफा बाजार में भी दबाव

दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी की कीमतों में करीब 20,000 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट देखी गई, जिसके बाद भाव घटकर लगभग 3.84 लाख रुपये प्रति किलोग्राम रह गए। इससे पहले पिछले कारोबारी सत्र में चांदी रिकॉर्ड स्तर के ऊपर पहुंची थी।

सोने की कीमतों में भी बड़ी नरमी रही। 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना करीब 14,000 रुपये टूटकर लगभग 1.69 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एक दिन पहले ही सोने ने नया उच्च स्तर बनाया था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिले कमजोर संकेत

वैश्विक बाजार में भी चांदी और सोने पर दबाव देखा गया। स्पॉट सिल्वर में दो अंकों की गिरावट दर्ज की गई और कीमतें तेजी से नीचे आईं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कमजोर रुझान का असर सीधे घरेलू बाजार पर भी पड़ा।

गिरावट की मुख्य वजहें

बाजार विश्लेषकों के अनुसार इस तेज गिरावट के पीछे कई कारण रहे—

  • लगातार तेजी के बाद बड़े निवेशकों द्वारा आक्रामक मुनाफावसूली

  • सुरक्षित निवेश की मांग में कमी

  • डॉलर इंडेक्स और बॉन्ड यील्ड में मजबूती

  • ब्याज दरों को लेकर सख्त रुख की आशंका से दबाव

विशेषज्ञों का मानना है कि निकट अवधि में सोना-चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है और निवेशकों को सावधानी के साथ कदम उठाने की जरूरत है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments