भारतीय सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना और चांदी ने ऐतिहासिक ऊंचाइयों को छू लिया। वैश्विक स्तर पर बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव और अमेरिका में आर्थिक अनिश्चितताओं के बीच सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ने से कीमती धातुओं के भाव रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चांदी और सोना दोनों ने अब तक के सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए।
चांदी में रिकॉर्ड तेजी
ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अनुसार, सोमवार को चांदी की कीमत में एक ही दिन में 15,000 रुपये प्रति किलोग्राम की बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई। इसके साथ ही चांदी 6 प्रतिशत उछलकर 2,65,000 रुपये प्रति किलोग्राम के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई। इससे पहले चांदी 2,50,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
सोना भी नए शिखर पर
चांदी के साथ-साथ सोने की कीमतों में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला। 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 2,900 रुपये यानी करीब 2.05 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,44,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। बीते कारोबारी सत्र में सोना 1,41,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। ये सभी कीमतें टैक्स सहित बताई गई हैं।
अंतरराष्ट्रीय बाजार का असर
घरेलू बाजार में आई इस तेजी के पीछे अंतरराष्ट्रीय बाजारों की बड़ी भूमिका रही। वैश्विक बाजार में स्पॉट गोल्ड पहली बार 4,600 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंच गया और 2 प्रतिशत की बढ़त के साथ 4,601.69 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार करता दिखा। वहीं स्पॉट सिल्वर में करीब 6 प्रतिशत की तेजी आई और यह 84.61 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।
तेजी के प्रमुख कारण
विशेषज्ञों के मुताबिक, ईरान में बढ़ते तनाव, रूस-यूक्रेन युद्ध और अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प व फेडरल रिजर्व प्रमुख जेरोम पावेल के बीच चल रहे विवाद ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है। डॉलर में कमजोरी और वैश्विक बाजारों में अस्थिरता के चलते निवेशक सोने-चांदी जैसे सुरक्षित विकल्पों की ओर रुख कर रहे हैं।
आगे भी बनी रह सकती है मजबूती
बाजार जानकारों का मानना है कि आने वाले दिनों में अमेरिकी महंगाई आंकड़े और वैश्विक घटनाक्रम सोने-चांदी की चाल तय करेंगे। हालांकि मौजूदा हालात को देखते हुए कीमती धातुओं में मजबूती का रुख फिलहाल बरकरार रहने की संभावना जताई जा रही है।