रुद्रपुर। व्यापारियों ने राज्यकर विभाग के खिलाफ नाराजगी जताते हुए विधायक शिव अरोरा के समक्ष समस्याएं रखीं। व्यापारियों ने कहा कि यदि जीएसटी सर्वे का कार्य नहीं रुका तो वे अनिश्चितकालीन बाजार बंद कर कर दुकानों की चाबी विधायक को सौंप देंगे।
प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल की बैठक शुक्रवार को अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित हुई। बैठक में पहुंचे विधायक शिव अरोरा ने व्यापारियों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि व्यापारियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विधायक ने राज्यकर विभाग के एडिशनल कमिश्नर से फोन पर वार्ता कर कर कार्रवाई को रोकने के निर्देश दिए। व्यापारियों ने कहा कि जीएसटी सर्वे की टीम दुकानों व प्रतिष्ठानों में पहुंचकर सर्वे कर रही है जबकि व्यापारी वर्ग हर महीने बिक्री व खरीद का विवरण विभाग को देता है। इसके बावजूद भी व्यापारियों का उत्पीड़न करने के उद्देश्य से सर्वे किया जा रहा है। ऐसे में अधिकारियों को बाजार में घुसने नहीं दिया जाएगा। विधायक ने कहा कि कुछ समय तक सर्वे का कार्य रोक दिया जाएगा।कुछ दिनों बाद व्यापारी व अधिकारी वर्ग आपस में बैठकर निर्णय निकाल सकते हैं। वहां व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, महामंत्री हरीश अरोरा, सुरमुख सिंह विर्क, अजय गोयल, किशन कनोदिया, प्रेम अरोरा, राजेंद्र तनेजा, अजय गाबा, नरेंद्र मित्तल, श्याम खुराना आदि थे।
‘जीएसटी सर्वे नहीं रुका तो बाजार बंद कर देंगे’
RELATED ARTICLES