Thursday, December 11, 2025
Homeउत्तराखंडHaridwar: तेज रफ्तार बलेनो कार फ्लाईओवर पर खड़े जनरेटर से टकराई, युवा...

Haridwar: तेज रफ्तार बलेनो कार फ्लाईओवर पर खड़े जनरेटर से टकराई, युवा खिलाड़ी और दो मजदूरों की दर्दनाक मौत

Haridwar: फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार कार ने जनरेटर में मारी टक्कर, युवा खिलाड़ी सहित दो की मौत

हरिद्वार में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया, जहां तेज रफ्तार बलेनो कार फ्लाईओवर पर खड़े जनरेटर से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना में 20 वर्षीय वॉलीबॉल खिलाड़ी सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है।

देहरादून से हरिद्वार जा रही थी बलेनो कार

कनखल थाना क्षेत्र के प्रेमनगर आश्रम के पास स्थित फ्लाईओवर पर यह हादसा हुआ। देहरादून से हरिद्वार की ओर आ रही बलेनो कार को अर्पित सैनी चला रहा था, जो एक युवा वॉलीबॉल खिलाड़ी था। बताया गया है कि वाहन की रफ्तार काफी तेज थी और इसी दौरान कार का नियंत्रण बिगड़ गया।

टक्कर में मौके पर मौत, दो ने अस्पताल में तोड़ा दम

खड़े जनरेटर से टकराते ही कार के परखच्चे उड़ गए और चालक अर्पित सैनी की मौके पर ही मौत हो गई।
जनरेटर के पास मौजूद दो मजदूर—

  • राजू राय

  • अजब सिंह
    गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

एक युवक गंभीर रूप से घायल

कार में अर्पित का दोस्त रहमान भी सवार था, जो हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है।

पुलिस ने शुरू की जांच

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार को हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments