उत्तराखंड लोक सेवा आयोग 12 जनवरी को फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करेगा। परीक्षा 22 जनवरी को होगी। आयोग के सचिव जीएस रावत ने बताया कि फॉरेस्ट गार्ड भर्ती का विज्ञापन पिछले साल 21 अक्तूबर को जारी किया गया था।
22 जनवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे के बीच प्रदेश के 13 जिलों में परीक्षा कराई जाएगी। एडमिट कार्ड किसी को भी डाक के माध्यम से नहीं भेजे जाएंगे। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर जरूरी जानकारी देकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती इंटरव्यू 27 जनवरी को
राज्य लोक सेवा आयोग की असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के इंटरव्यू 27 जनवरी को होंगे। आयोग के सचिव जीएस रावत के मुताबिक, मनोविज्ञान, दर्शनशास्त्र और मानव विज्ञान के लिए अर्ह अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में शामिल होने का मौका मिलेगा। वह पूरी जानकारी आयोग की वेबसाइट पर देख सकते हैं।
फॉरेस्ट गार्ड भर्ती के एडमिट कार्ड 12 जनवरी को, जानिए कब होंगे असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती इंटरव्यू
RELATED ARTICLES