Friday, November 8, 2024
Homeउत्तराखण्डबारिश पर भारी रही आस्था, धूम धाम से निकली वाल्मीकि शोभायात्रा

बारिश पर भारी रही आस्था, धूम धाम से निकली वाल्मीकि शोभायात्रा

नैनीताल। वाल्मीकि जयंती के मौके पर रविवार को नगर में भव्य शोभायात्रा यात्रा निकाली गई। भारी वर्षा के बावजूद शोभायात्रा में शामिल लोगों में खासा उत्साह देखा गया। बारिश के दौरान शोभायात्रा में लोगों की भीड़ श्रद्धा को प्रमाणित कर रही थी। इससे पूर्व तल्लीताल वाल्मीकि मंदिर में दो दिनों तक विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या ने शोभायात्रा का शुभारंभ किया। विधायक की मौजूदगी में मुख्य पुजारी हरीश और अतिथियों ने पूजा अर्चना की। इस मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष धीरज कटियार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। रविवार को दोपहर 12:00 बजे वाल्मिकी मंदिर तल्लीताल से शोभायात्रा निकाली जानी थी, लेकिन बारिश के कारण शोभायात्रा 3.30 बजे निकाली गई। शोभा यात्रा तल्लीताल से माल रोड होते हुए मल्लीताल वाल्मीकि आश्रम तक पहुंची।
शोभायात्रा में सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, तल्लीताल व्यापार मंडल के अध्यक्ष मारुति नंदन साह, जीवंती भट्ट, कमल, दया किशन पोखरिया, अरुण कुमार सिलेलान, मोहित शाह, अंकित चंद्रा, गौरव चौहान, महासचिव संजय सिरोही, सतीश पवार, मोहित बनवाल, सुनील पवार, सोनू सहदेव गुड्डू भाई, करन पवार आदि मौजूद रहे। संचालन वाल्मीकि समाज के महामंत्री दिनेश कटियार ने किया।
जनहित ने सौहार्द का संदेश दिया
नैनीताल। नगर की जनहित संस्था ने रविवार को वाल्मीकि शोभायात्रा तथा जुलूस ए मोहम्मदी में शिरकत कर तथा उन्हें प्रसाद वितरण कर सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश दिया। भारी बारिश के बीच आयोजकों के अलावा जनहित के सेवादारों में भी उत्साह देखा गया। उन्होंने पहले जुलूस-ए-मोहम्मदी और फिर वाल्मीकि शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को खीर बांटी। इस मौके पर सुरेंद्र चौधरी, जगमोहन सिंह बिष्ट, अशोक साह, महेश चंद्र आर्या, प्रमोद सहदेव, भुवन कुमार आर्य, दीवान, नारिस खान, इदरीश मलिक, नसीम बख्श, नजर अली आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments