Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डआज कई इलाकों में भारी बारिश, रोके गए पूर्णागिरि आने वाले तीर्थयात्री...

आज कई इलाकों में भारी बारिश, रोके गए पूर्णागिरि आने वाले तीर्थयात्री और स्कूली बच्चे

मौसम के बदले मिजाज के चलते अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के कुछ इलाकों में बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। चालू मानसून सीजन में यह चौथी बार है, जब ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है।
उधर, पहाड़ी क्षेत्रों में हुई भारी बारिश से किरोड़ा नाला उफान पर आ गया। ग्रामीणों और पूर्णागिरि आने वाले तीर्थयात्री व स्कूली बच्चों की आवाजाही रोक दी गई। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक इस दौरान भारी से बहुत भारी बारिश के साथ ही बिजली गिरने की भी आशंका है। उन्होंने कहा कि शासन और जिला प्रशासन के साथ ही आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों को अगले 24 घंटे सतर्क रहने की जरूरत है। उधर, मौसम विभाग ने देहरादून और आसपास के इलाकों में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। डीएम सोनिका ने सभी एसडीएम को अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहने के निर्देश दिए हैं।
चमोली के विद्यालयों में आज रहेगा अवकाश
मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए चमोली जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने आज 14 सितंबर को कक्षा एक से 12वीं तक के विद्यालयों में अवकाश घोषित किया है। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे। मौसम विभाग के अनुसार चमोली जनपद में बुधवार को कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments