Friday, November 8, 2024
Homeउत्तराखण्डमसूरी में फुटबाँल प्रतियोगिता हैप्पी वैली ने हिमालयन स्पोटर्स को हराकर खिताब...

मसूरी में फुटबाँल प्रतियोगिता हैप्पी वैली ने हिमालयन स्पोटर्स को हराकर खिताब अपने नाम किया.

शहर के सर्वे मैदान में आर क्लब द्वारा आयोजित चौथे एआर गोल्ड कप सिक्स-ए-साइड फुटबाल का खिताब हैप्पी वैली स्पोर्ट्स क्लब ने हिमालयन स्पोर्ट्स क्लब देहरादून को 1-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता और सामाजिक कार्यकर्ता मनीष गौनियाल मौजूद थे। लंढौर के सर्वे मैदान में आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में हिमालयन स्पोर्ट्स क्लब देहरादून ने जेटीपी क्लब को 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में हैप्पी वैली स्पोर्ट्स क्लब ने भट्टा स्पोर्ट्स क्लब को 2-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला काफी रोचक रहा, जिसमें हैप्पी वैली स्पोर्ट्स क्लब ने हिमालयन स्पोर्ट्स क्लब देहरादून को 1-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया। मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता और सामाजिक कार्यकर्ता मनीष गौनियाल, सुशांत बोहरा ने खिलाड़ियो को पुरस्कार दिए। खिताब जीतने वाली हैप्पी वैली स्पोर्ट्स क्लब को ट्राफी और 25 हजार का नकद पुरस्कार दिया गया।
इसके अलावा उप विजेता टीम को ट्राफी और 13 हजार का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सेमीफाइनल में पहुंची टीमों को तीन-तीन हजार का नकद पुरस्कार दिया गया। साथ ही भट्टा स्पोर्ट्स क्लब के बेस्ट प्लेयर धनवीर चुने गए, जिनको ट्राफी और एक हजार की नकद धनराशि देकर सम्मानित किया गया। आर क्लब के उभरते खिलाड़ी आदित्य को ट्राफी और एक हजार का नकद पुरस्कार दिया गया। आर क्लब के बेस्ट डिफेंडर सौरभ को ट्राफी और एक हजार का नकद पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि प्रतियोगिता राज्य आंदोलनकारी और महान खिलाड़ी अरविंद रावत की स्मृति में आयोजित किया गया है। कहा कि क्लब ने उनको याद रखा और युवाओं को खेल का मंच दे रहे, जिससे शहर की प्रतिभा को आगे बढ़ने का मौका मिल रहा। सामाजिक मनीष गौनियाल ने कहा कि आर क्लब ने राज्य आंदोलनकारी अरविंद रावत की स्मृति में फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन कर सराहनीय पहल की है। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, सुशांत बोहरा, सभासद अरविंद सेमवाल, गीता कुमाईं, प्रताप पंवार, दर्शन रावत, प्रवेश पंवार, ललित वर्मा, परविंद रावत, बीएस नेगी, जितेंद्र तोमर, प्रशांत रावत आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments