रुद्रपुर। राज्य स्तरीय सीनियर महिला हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मंगलवार को ऊधमसिंह नगर और चंपावत की टीम के बीच खेला जाएगा। हरिद्वार और पौड़ी गढ़वाल के बीच तीसरे के लिए मुकाबला होगा। खेल निदेशालय व हॉकी उत्तराखंड के समन्वय से जारी प्रतियोगिता में सोमवार को मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में चार मैच खेले गए। पहले मैच में अल्मोड़ा और नैनीताल की टीमें बराबरी पर रहीं। दूसरे मैच में ऊधमसिंह नगर ने पौड़ी गढ़वाल को 3-0 से हराया।
तीसरे मैच में देहरादून ने पिथौरागढ़ को 2-1 से हराया। दिन के अंतिम व चौथे मैच में चंपावत ने हरिद्वार को 1-0 से शिकस्त दी। वहां जिला क्रीड़ाधिकारी अख्तर अली, उप क्रीड़ाधिकारी वरुण बेलवाल, हॉकी कोच मोहित, शिखा बिष्ट, धीरज जोशी, अमित कटारिया, विकास पंत, महेश्वर नेगी, मोहित सिंह, सौरभ पटवाल, विनय किशोर आदि थे।
हॉकी : ऊधमसिंह नगर और चंपावत में खिताबी भिड़ंत आज
RELATED ARTICLES