देहरादून। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राजपुर रोड में छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए है। ताकि वे विपरीत परिस्थितियों में अपनी सुरक्षा करने में समक्ष हों। प्रिंसिपल प्रेमलता बौड़ाई ने बताया कि समग्र शिक्षा अभियान के तहत ये एक माह का प्रशिक्षण था। जिसमें कई विशेषज्ञों ने छात्राओं को जूडो कराटे, ताइक्वांडो और अन्य तरह की मार्सल आर्ट का प्रशिक्षण दिया। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उन्होनें इसका डेमो भी दिया। जो बेहद आकर्षक रहा।