Sunday, April 20, 2025
Homeउत्तराखण्डडीएवी छात्र संघ का धरना जारी,सचिवालय घेराव की चेतावनी

डीएवी छात्र संघ का धरना जारी,सचिवालय घेराव की चेतावनी

देहरादून। अपनी मांगों को लेकर डीएवी छात्र संघ की ओर से कॉलेज परिसर में दिए जा रहा धरना सातवें दिन भी जारी रहा। सोमवार से छात्रों ने दिन रात के लिए अनिश्चितकालीन धरना शुरू किए जाने का निर्णय लिया है। छात्रों ने सचिवालय घेराव की चेतावनी भी दी है। छात्र संघ अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल का कहना है कि छात्र-छात्राओं के लिए जो समस्याएं उठाई गई हैं, उनका समाधान होने तक उनका धरना इसी तरह जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि हर दिन शासन और प्रशासन के खिलाफ छात्र आंदोलनरत रहेंगे। इस दौरान अग्रवाल ने कहा कि कॉलेज में कई विभागों में अध्यापकों के पद खाली चल रहे हैं, लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। इससे शिक्षण कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। छात्र-छात्राओं के लिए कक्षाओं में बैठने के लिए उचित व्यवस्था नहीं है। इससे उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।  छात्र संघ अध्यक्ष ने कॉलेज में छात्रों के लिए स्मार्ट क्लास बनाए जाने की भी मांग उठाई है।  साथ ही कहा कि प्रदेश भर से छात्र डीएवी कॉलेज में पढ़ने आते हैं, लेकिन कॉलेज आने जाने में उन्हें बस का किराया चुकाना पड़ता है। उन्होंने सभी छात्रों के लिए आई कार्ड पर फ्री बस पास की सुविधा दिए जाने की मांग उठाई है। छात्र संघ अध्यक्ष का कहना है कि उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने महाविद्यालय में लगभग एक वर्ष पूर्व 100 फीट ऊंचा तिरंगा लगाने की घोषणा की थी। उन्होंने इसका शिलान्यास भी किया, परंतु अब तक कॉलेज कैंपस में 100 फीट का तिरंगा नहीं लहराया गया है, इससे छात्र निराश हैं। सिद्धार्थ अग्रवाल ने सरकार को चेताया कि इन्हीं मांगों को लेकर 18 सितंबर को सचिवालय घेराव किया जाएगा। उसके बावजूद उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं, तो छात्रों को भूख हड़ताल पर बैठने पर मजबूर होना पड़ेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments