Thursday, December 5, 2024
Homeउत्तराखण्डविधानसभा चुनाव की मतदाता सूची में नाम दर्ज कराना है तो चले...

विधानसभा चुनाव की मतदाता सूची में नाम दर्ज कराना है तो चले जाएं अपने मतदान केंद्र में

नैनीताल। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले की छह विधानसभा क्षेत्रों की फोटो युक्त मतदाता सूचियों को अपग्रेड करने का काम नौ नवंबर से शुरू होकर आठ दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के साथ ही नाम हटाने, संशोधित कराने के कार्य भी किए जाएंगे। इसके लिए हर बूथ के लिए ब्लॉक लेबल अधिकारी (बीएलओ) नियुक्त कर दिए गए हैं।
डीएम और जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि लालकुआं, भीमताल, नैनीताल (अजा) हल्द्वानी, कालाढूंगी और रामनगर विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियों को अपग्रेड किया जाना है। इस कार्य के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र में सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक संबंधित क्षेत्र के बीएलओ मौजूद रहेंगे। पहली जनवरी 2023 को 18 वर्ष या उससे अधिक आयु पूरी कर रहे ऐसे मतदाता जिनका नाम सूची में शामिल नहीं है, वह नाम दर्ज करा सकते हैं। मतदाता सूची से नाम हटाने, संशोधन, नाम बदलने या किसी तरह की गलतियों को सुधारा जा सकेगा। डीएम ने बताया कि इन कार्यों के लिए मतदाता को अलग-अलग फार्म जमा कराने होंगे। उन्होंने बताया कि कोई व्यक्ति आन लाइन यह कार्य कराना चाहता है तो वह डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.एनवीएसपी.आईएन या वोटर हेल्पलाइन पर आवेदन कर सकता है। उन्होंने सभी लोगों से अपील की है किसी व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में नहीं है अथवा उसे संशोधित कराना है तो वह संबंधित मतदान केंद्र पहुंचें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments