Tuesday, November 19, 2024
Homeउत्तराखण्डरात के अंधरे में मशीनों से हो रहा अवैध खनन

रात के अंधरे में मशीनों से हो रहा अवैध खनन

बाजपुर/सितारगंज। हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी कोसी नदी में रात के अंधेरे में जेसीबी से अवैध खनन होने की शिकायत मिल रही है। सब कुछ जानते हुए भी विभागीय अधिकारी खामोश हैं। राजस्व विभाग के अनुसार सुल्तानपुर पट्टी से सटे कोसी क्षेत्र में शासन स्तर से कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएन) का खनन पट्टा संचालित है। फिलहाल कोसी में खनन का निजी पट्टा संचालित नहीं है। कोसी का एक हिस्सा यूपी की सीमा में भी आता है। इस क्षेत्र में खनन माफिया खनन करते हैं। यह स्थल यूपी क्षेत्र में होने के कारण उत्तराखंड का प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर पाता लेकिन शाम ढलते ही खनन कारोबारी उत्तराखंड की सीमा में घुसकर अवैध खनन करने लगते हैं। रात में मशीनों से भी अवैध खनन हो रहा है। वह निकाले गए उपखनिज को वाहनों में भरकर क्रशरों पर भेजते हैं। यह गोरखधंधा रात 12 से तड़के तीन बजे तक चलता है।
सितारगंज के तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी ने बताया कि सोमवार से ही कैलाश नदी में तीन निजी खनन पट्टों की शुरुआत हुई है जबकि नंधौर नदी में अभी खनन शुरू नहीं हो सका है। हालांकि सूत्रों के मुताबिक जेसीबी के जरिये आए दिन नदी से अवैध खनन होने के मामले सामने आते रहे हैं। एसडीएम तुषार सैनी ने बताया कि सितारगंज में न तो निजी पट्टे या नंधौर में केएमवीएन के पट्टा संचालकों को जेसीबी चलाने की अनुमति नहीं दी गई है। वहां मजदूरों से ही खनन हो रहा है। उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट से जो भी आदेश जारी हुए हैं उनका पालन किया जाएगा। कोसी सहित अन्य नदियों में अवैध खनन किसी कीमत पर बर्दास्त नहीं किया जाएगा। राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम का अभियान जारी है। आदेशों का पालन किया जाएगा। -राकेश चंद्र तिवारी, एसडीएम, बाजपुर।
कोसी नदी से दो ट्रैक्टर और दो पंप पकड़े
बाजपुर। अवैध खनन की शिकायत मिलने पर सोमवार को क्षेत्रीय राजस्व उपनिरीक्षक राजेश कुमार सुल्तानपुर पट्टी पुलिस चौकी प्रभारी जगत शाही की संयुक्त टीम ने गांव नूरपुर के कोसी नदी खनन क्षेत्र में छापा मारा। इस दौरान मौके से दो ट्रैक्टर और दो पंपों को जब्त किया गया। तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट ने बताया कि वाहनों को पुलिस चौकी सुल्तानपुर पट्टी में पहुंचाया गया है जबकि खनन कारोबारी फरार हो गए। इस टीम में मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments