देहरादून। कालेजों में सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। लेकिन कई शिक्षक अभी भी चुनाव ड्यूटी पर लगे हैं। इससे चुनाव में दिक्कत हो रही है।राजधानी के डीएवी, डीबीएस, एसजीआरआर और एमकेपी कालेजों में तीसरे और पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। लेकिन अभी इन कालेजों के कई शिक्षक चुनाव की ड्यूटी पर ही हैं। वे फ्लाइंग स्क्वायड में चेकिंग पर लगे हैं। जिसके चलते वे कालेज की ड्यूटी नहीं कर पा रहे हैं। जिससे कालेजों में परीक्षाओं में काफी दिक्कत हो रही है। डीबीएस के प्रिंसिपल डा.वीसी पांडे ने बताया कि शिक्षकों की कमी के चलते परीक्षाओं में दिक्कत हो रही है। क्योंकि कोविड नियमों का भी पालन कराया जा रहा है। ऐेसे में शिक्षकों की कमी से दिक्कत हो रही है।
शिक्षक चुनावी चेकिंग ड्यूटी में, कालेजों में परीक्षाओं में दिक्कत
RELATED ARTICLES