खटीमा। क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से पड़ रही भीषण गर्मी से आमजन का जीना मुहाल हो गया है। शनिवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। उमस भरी गर्मी के चलते लोग घरों में ही दुबके रहे जो लोग जरूरी कार्यों से बाहर निकले वे चेहरे और सिर को कपड़ा बांधकर निकले। गर्मी की वजह से शीतल पेयजल पदार्थों की मांग बढ़ गई है। वहीं भीषण गर्मी के चलते बिजली की आंखमिचौली से आमजन का और जीना मुहाल हो गया है।
थारु राइंका के मौसम विज्ञान केंद्र प्रभारी नरेंद्र रौतेला ने बताया कि शनिवार का दिन इस सीजन का सबसे गर्म दिन रिकार्ड किया गया है। पिछले कई दिनों से लगातार तापमान बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि बारिश के आसार नहीं है और आगे मौसम और अधिक गर्म रहेगा।
तराई में पारा 40 डिग्री तक पहुंचा
RELATED ARTICLES