विधानसभा चुनाव के दौरान वायरल वीडियो के मामले में महिला की शिकायत पर कालाढूंगी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। महिला का आरोप है कि उसकी कूटरचित ऑडियो सोशल मीडिया पर जान बूझकर वायरल की गई। विधायक से उसने कोई अश्लील बातचीत नहीं की है। इस ऑडियो के माध्यम से कुछ लोगों ने उसकी पारिवारिक मर्यादा नष्ट की है।
महिला ने पांच मार्च को कालाढूंगी थाने में तहरीर देकर पुलिस को बताया कि नौ फरवरी को एक व्हाट्सएप के माध्यम से कूटरचित और फर्जी ऑडियो सुनकर वह परेशान हो गई। ऑडियो में उसकी और विधायक की वार्ता प्रसारित की गई है। यह ऑडियो उसके परिवार को बदनाम करने की आपराधिक भावना के तहत वायरल की गई। इसी वजह से उसका दंपती जीवन दुखदायी हो गया है। समाज में उसकी और उसके परिवार की मान मर्यादा खत्म हो गई है। वास्तविकता यह है कि उसकी और विधायक के मध्य कभी ऐसी बात नहीं हुई है। महिला ने इस मामले में कानूनी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। पुलिस ने धारा 469 के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष राजवीर सिंह नेगी ने बताया कि इस मुकदमे की विवेचना रामनगर थानाप्रभारी अरुण कुमार सैनी कर रहे हैं।
वायरल ऑडियो मामले में महिला ने विधायक को दी क्लीन चिट, कहा- कोई अश्लील बातचीत नहीं हुई
RELATED ARTICLES