Tuesday, September 2, 2025
Homeउत्तराखण्डअलग-अलग इलाकों में तीन नलकूप खराब होने से लोगों की बढ़ी दिक्कतें

अलग-अलग इलाकों में तीन नलकूप खराब होने से लोगों की बढ़ी दिक्कतें

हल्द्वानी। एक साथ तीन इलाकों के नलकूप खराब होने से हल्द्वानी में पानी का संकट गहरा गया है। हालांकि जल संस्थान के क्षेत्राधिकार में आने वाले दो नलकूपों की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है, लेकिन सिंचाई विभाग के नलकूप की स्थिति पिछले दो हफ्तों से ज्यो की त्यो है। अन्य जगहों के नलकूप भी लो-वोल्टेज की वजह से पूरे समय नहीं चल पा रहे हैं। पेयजल संकट से जूझ रहे लोगों में आक्रोश व्याप्त हो रहा है।
इंद्रानगर नई बस्ती स्थित नलकूप, कमलुवागांजा रिवर वैली कॉलोनी के नलकूप बृहस्पतिवार को खराब हो गए थे। रिवर वैली के नलकूप में अधिकारियों ने पहले ही परेशानी को अनदेखा किया तो वहीं नई बस्ती के नलकूप की मोटर की बाइंडिंग जलने से खराब हो गई। तीनों इलाकों में पानी की समस्या के चलते लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। इंदिरानगर के पूर्व सभासद शकील सलमानी का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद जल संस्थान के अधिकारी अनदेखी कर रहे हैं।उनका कहना है कि अगर जल्द विभाग ने पानी की परेशानी को हल नहीं किया तो वह घेराव और प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा नीलांचल कॉलोनी फार्म नंबर तीन का नलकूप लो-वोल्टेज की वजह से नहीं चल पा रहा है। तीन दिन से लोग पानी के लिए परेशान हैं। यहां जल टैंकरों से भी पानी नहीं बांटा जा रहा है। वहीं जल संस्थान के अधिशासी अभियंता एसके श्रीवास्तव का कहना है कि रिवर वैली और नई बस्ती नलकूप की मोटर निकालने का काम शुरू कर दिया गया है। जल्द ही नलकूप सुचारू कर दिया जाएगा।
नई बस्ती नलकूप से तीन से भी ज्यादा क्षेत्रों को पानी सप्लाई किया जाता है। इन क्षेत्रों में करीब पांच हजार की आबादी रहती है। विभाग हमें प्रदर्शन करने पर मजबूर न करे। – शकील अहमद सलमानी, इंदिरानगर
नलकूप खराब होने से रोज मर्रा के कामों में काफी दिक्कतें आ गई हैं। अधिकारियों की लेट लतीफी लोगों में आक्रोश को बढ़ावा दे सकती है। विभाग को पानी की समस्या जल्द से जल्द सुलझानी होगी। – शोएब, इंदिरानगर

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments