भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन मैचों की यूथ वनडे सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया। बुधवार को बेनोनी में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में भारत ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 233 रनों के बड़े अंतर से हराकर क्लीन स्वीप किया।
आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट पर 393 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। कप्तान वैभव सूर्यवंशी और आरोन जॉर्ज ने टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 227 रनों की शानदार साझेदारी हुई। वैभव सूर्यवंशी ने 74 गेंदों में नौ चौके और 10 छक्कों की मदद से 127 रन की विस्फोटक पारी खेली, जबकि आरोन जॉर्ज ने 118 रन बनाए।
इसके अलावा वेंदात त्रिवेदी ने 34 रन और अभिज्ञान कुंडु ने 21 रन का योगदान दिया। निचले क्रम में मोहम्मद एनान (28 नाबाद) और हेनिल पटेल (19 नाबाद) ने टीम का स्कोर 393 तक पहुंचाया। दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 394 रन का लक्ष्य मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी अंडर-19 टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी और 35 ओवर में सिर्फ 160 रन पर ऑलआउट हो गई। दक्षिण अफ्रीका की ओर से पॉल जेम्स ने 41, डैनियल बॉसमैन ने 40 और कॉर्न बोथा ने नाबाद 36 रन बनाए।
भारत की गेंदबाजी में किशन सिंह ने तीन विकेट झटके, जबकि मोहम्मद एनान को दो सफलता मिली। हेनिल पटेल, कनिष्क चौहान, उधव मोहन, आरएस अंबरीश और वैभव सूर्यवंशी ने एक-एक विकेट हासिल किया।
अंडर-19 विश्व कप से पहले मजबूत दावेदारी
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3-0 की जीत से साफ है कि भारतीय अंडर-19 टीम अंडर-19 विश्व कप से पहले शानदार फॉर्म में है। अंडर-19 विश्व कप का आयोजन 15 जनवरी से 6 फरवरी तक जिम्बाब्वे और नामीबिया में होगा। भारत ग्रुप बी में न्यूजीलैंड, अमेरिका और बांग्लादेश के साथ शामिल है और अपने अभियान की शुरुआत 15 जनवरी को अमेरिका के खिलाफ करेगा।
सबसे युवा कप्तान के रूप में इतिहास रचते वैभव
इस सीरीज में 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने भारतीय अंडर-19 टीम की कप्तानी की और इतिहास रच दिया। वह यूथ वनडे क्रिकेट में सीरीज जीतने वाले दुनिया के सबसे युवा कप्तान बन गए हैं। इसके साथ ही उन्हें आखिरी मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच और पूरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
कुल मिलाकर, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह क्लीन स्वीप भारतीय अंडर-19 टीम के आत्मविश्वास को नई ऊंचाई देगा और आगामी विश्व कप से पहले टीम को मजबूत दावेदार के रूप में पेश करता है।