दून अस्पताल के साथ महिला अस्पताल में भर्ती मरीजों में इलाज के दौरान किसी भी प्रकार का गंभीर संक्रमण नहीं फैल पाए। इसके लिए दून मेडिकल कॉलेज के पांच प्रोेफेसरों और एसोसिएट प्रोफेसरों को नई दिल्ली में विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। यह प्रशिक्षण केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की पहल पर शुरू किया गया है।
उत्तराखंड के अलावा देश के तमाम राज्यों के विशेषज्ञ डॉक्टरों को प्रशिक्षित किया गया है। राजकीय दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.आशुतोष सयाना ने बताया कि फिलहाल मेडिकल कॉलेज के पांच विशेषज्ञ डॉक्टरों को नई दिल्ली भेजा गया था। नई दिल्ली में विशेषज्ञों की टीम ने डॉक्टरों को इस बात की अहम जानकारियां साझा की है कि आखिरकार अस्पतालों में कैसे संक्रमण के स्तर को कम किया जा सकता है। बकौल मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. सयाना दून अस्पताल में भर्ती मरीजों और सर्जरी कराने वाले मरीजों में कई बार संक्रमण फैल जाता है। जिसे नियंत्रित करना आसान नहीं होता है। डॉ. सयाना ने बताया कि संक्रमण से फैलने वाली बीमारी का प्रभाव न हो, इसके बारे में भी जानकारियां साझा की गई है। हालांकि दून अस्पताल में संक्रमित बीमारियों का असर न हो इसके लिए अस्पताल प्रबंधन की ओर से तमाम एहतियाती कदम उठाए गए हैं।
मरीजों में संक्रमण नियंत्रित करेगी विशेषज्ञों की टीम, नई दिल्ली में दिया जाएगा प्रशिक्षण
RELATED ARTICLES