हल्द्वानी। कोतवाली सभागार में शनिवार को सीओ नैनीताल व एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल प्रभारी विभा दीक्षित और प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन ने महिला एवं बाल संबंधी अपराधों को लेकर जागरूकता बैठक का आयोजन किया। बैठक में बड़ी संख्या में पहुंची आशा कार्यकर्ताओं को अधिकारियों ने महिलाओं व बच्चों के साथ होने वाले उत्पीड़न की जानकारी देने के साथ-साथ उनके सुधारीकरण, बचाव और कानूनी सुरक्षा प्रदान करने वाले अधिनियमों की जानकारी दी। वहीं गौरा शक्ति एप, महिला एवं चाइल्ड हेल्पलाइन, पॉक्सो एक्ट की जानकारी भी साझा की। बैठक के अंत में देहरादून से आए संजू चौधरी ने आत्मरक्षा की बारीकियां भी सिखाईं। इस दौरान महिला एसआई कुमकुम धानिक व अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।
आशा कार्यकर्ताओं को दी महिला एवं बाल अपराधों की जानकारी
RELATED ARTICLES