भीमताल। ग्राम पंचायत जंगलियागांव के तोक नवड के जंगल में अराजक तत्वों ने शनिवार को आग लगा दी। देखते देखते आग ने भयंकर रूप ले लिया और आबादी की तरफ बढ़ने लगी। ग्राम पंचायत के युवाओं ने एकजुट होकर घर से पानी लेकर आग बुझाने में जुट गये। घंटों की मशक्कत के बाद आग बुझा दी गयी। जंगलियागांव की प्रधान ने आग बुझाने वालों को रविवार (आज) को पुरस्कृत करने की घोषणा की है। ग्रामीणों ने वन विभाग से आग लगाने वालों को चिह्नित करने की मांग की है। आग बुझाने में रोहित पलडिया, चारु कुल्याल, रोहित कुल्याल, इन्द्र सिंह कुल्याल, जितेंद्र कुल्याल, पूरन सिंह, दिनेश सिंह, नंदन सिंह, निशा कुल्याल, इंद्रा पलड़िया आदि जुटे। ग्राम प्रधान राधा कुल्याल ने युवाओं के कार्य की सराहना है। कहा वह उक्त ग्रामीणों को रविवार को पुरस्कृत करेंगी।
जंगलियागांव में आग लगी, घंटों की मशक्कत के बाद बुझाई
RELATED ARTICLES